अपडेटेड 19 February 2024 at 11:50 IST
'नए भारत में आजिविका, आस्था की गांरटी ही मोदी की गारंटी है'- योगी आदित्यनाथ
CM योगी ने नए समृद्ध भारत में मोदी की गारंटी की उपयोगिता के बारे में बताया।
CM Yogi Kalki Dham Breaking: सीएम योगी ने डबल इंजन सरकार और मोदी की गारंटी पर बात की। कल्कि धाम में मंच से दिए संबोधन में कहा कि नए भारत में सबको सुरक्षा के साथ ही आजिविका और आस्था की गारंटी भी है और यही पीएम मोदी की गारंटी है। उन्होंने श्री रामलला मंदिर की स्थापना और यूएई में श्री स्वामीनारायण मंदिर की स्थापना पर भी विचार रखे।
'राम के काज आपके हाथ'
इससे पहले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम का स्वागत किया। पीएम ने मंदिर की पहली ईंट रखी। इसके बाद मंच से कृष्णम ने पीएम को यशस्वी, ओजस्वी, तेजस्वी बताया। कहा- कलयुग में भगवान का कल्कि अवतार होगा। भगवान जहां आते हैं। वह धरा धन्य हो जाती है। अयोध्या में जितना काम हुआ, वह अद्भत है। पीएम मोदी, यह भी अदभुत संयोग है कि भगवान राम के सारे काज आपके हाथों हुए हैं।
शबरी को किया याद
उन्होंने आगे कहा कि कल्किधाम की आधारशीला पीएम ने रखी है। अब वह दिन दूर नहीं है, जब भारत में रामराज्य की स्थापना होगी। जब मैं पीएम को आमंत्रित करने गया था। तो मुझे लगा था कि पीएम निमंत्रण को स्वीकार नहीं करेंगे, लेकिन पीएम ने मेरे निमंत्रण को स्वीकार किया उन्होंने कहा कि लोग मुझसे पूछते थे कि क्या पीएम आएंगे तो मेरे पास कोई जवाब नहीं था। मैंने सिर्फ इतना कहा कि जैसे सबरी को विश्वास था कि राम आएंगे। जैसे विदुर को विश्वास था कि कृष्ण आएंगे। हमारी आस्था का आधार है कि कल्कि आएंगे। वैसे ही मुझे विश्वास था कि पीएम मोदी आएंगे।
प्रमोद कृष्णम ने अपने भाषण के आखिरी में नारा लगाया। अवधपुरी से कल्किधाम... जय श्री राम, जयश्री राम।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 19 February 2024 at 11:15 IST