अपडेटेड 23 June 2024 at 16:04 IST

अखिलेश यादव को बड़ा झटका, सपा से बगावत करने वाले MLA अभय सिंह अब CM योगी से मिले

समाजवादी पार्टी के बागी विधायक अभय सिंह रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर पहुंचे। यहां दोनों की काफी देर तक बातचीत हुई।

Follow :  
×

Share


SP MLA Abhay Singh met CM Yogi Adityanath | Image: R Bharat

Samajwadi Party MLA Abhay Singh: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है। अखिलेश यादव की पार्टी के एक बागी विधायक अभय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। अभय सिंह सपा के इन बागी विधायकों में शामिल हैं, जिन्होंने कुछ समय पहले राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के लिए क्रॉस वोटिंग कर डाली थी। इससे सपा उम्मीदवार आलोक रंजन को हार का सामना करना पड़ा था।

सपा के बागी विधायक अभय सिंह रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर पहुंचे। यहां दोनों की काफी देर तक बातचीत हुई। हालांकि इसको लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि सपा से बगावत करने वाले अभय सिंह जल्द बीजेपी की तरफ रुख कर सकते हैं। ये मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है, जब चर्चाएं हैं कि बागी विधायकों पर अखिलेश यादव एक्शन ले सकते हैं।

इन 7 विधायकों ने की थी सपा से बगावत

अभय सिंह के अलावा समाजवादी पार्टी से बगावत करने वाले विधायकों में मनोज पांडे, राकेश प्रताप सिंह, राकेश पांडे, पूजा पाल, विनोद चतुर्वेदी और आशुतोष वर्मा शामिल हैं। राज्यसभा चुनाव के समय इन विधायकों ने समाजवादी पार्टी के खिलाफ जाकर बीजेपी के पक्ष में वोट किया था। मनोज पांडे उस समय विधानसभा में सपा के मुख्य सचेतक भी थे। ऐसे में इन सभी 7 विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवार का समर्थन करके पार्टी को चौंका दिया था।

बागी विधायकों पर कार्रवाई कर सकती है सपा

सूत्र बताते हैं कि  समाजवादी पार्टी 7 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की तैयारी कर रही है। लोकसभा चुनावों के बीच समाजवादी पार्टी ने उस समय इस मुद्दे को अनछुआ छोड़ दिया था। अब सपा सभी सातों विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग के लिए यूपी विधानसभा अध्यक्ष के पास जाने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें: आकाश आनंद के सिर पर मायावती ने हाथ फेरा...क्या है सियासी संदेश?

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 23 June 2024 at 16:04 IST