अपडेटेड 23 October 2024 at 15:52 IST
'सपा के सपने शेख चिल्ली जैसे'... अखिलेश यादव के पोस्टर पर चुटकी ले रही है BJP, मामला समझिए
अखिलेश यादव के पोस्टर पर बीजेपी नेता राकेश त्रिपाठी ने चुटकी लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का सपना 2017, 2019, 2022 और 2024 में टूट चुका है।
Uttar Pradesh News: भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश यादव के पोस्टर पर चुटकी ली है। लखनऊ में बुधवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें उन्हें 'सत्ताईस का सत्ताधीश' कहा गया है। इस पर बीजेपी के नेता राकेश त्रिपाठी कह रहे हैं कि समाजवादी पार्टी के सपने शेख चिल्ली जैसे हैं।
लखनऊ में लगाए गए पोस्टर पर बीजेपी नेता राकेश त्रिपाठी ने चुटकी लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का सपना 2017, 2019, 2022 और 2024 में टूट चुका है। उन्होंने कहा कि जाति-मजहब के समीकरण से सपने साकार नहीं होते। राकेश त्रिपाठी ने कहा कि 2027 तो दूर समाजवादी पार्टी का सपना अभी उपचुनाव में ही टूट जाएगा।
लखनऊ में लगा 'सत्ताईस का सत्ताधीश' पोस्टर
समाजवादी पार्टी के मुखिया और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पोस्टर में 2027 का सत्ताधीश के रूप में दिखाया गया है। पोस्टर में लिखा है- '24 में बरसा जनता का आशीष, दीवारों पर लिखा है कौन होगा- सत्ताईस का सत्ताधीश।' इसके साथ पोस्टर में अखिलेश की एक बड़ी सी फोटो लगी है। पोस्टर लगाने वाले का नाम जयराम पांडेय है, जो संतकबीरनगर के मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पहले अखिलेश को बताया गया 'भावी PM'
जुलाई में अखिलेश यादव के जन्मदिन पर भी एक पोस्टर काफी सुर्खियों में रहा था। लखनऊ में अखिलेश को भावी प्रधानमंत्री बताते हुए पोस्टर चिपकाए गए थे। लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी ने राज्य की 80 संसदीय सीटों में से 37 सीटों पर जीत हासिल की और उसके सहयोगी कांग्रेस ने 6 सीटें जीतीं। बीजेपी ने 33 सीटें जीतीं और उसके सहयोगियों के खाते में तीन सीटें गईं। अखिलेश ने कन्नौज से 1,70,922 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। फिलहाल विधानसभा उपचुनावों से पहले अखिलेश का पोस्टर चर्चा में है।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 23 October 2024 at 15:52 IST