अपडेटेड 3 May 2024 at 14:57 IST
लॉकअप में सुसाइड, मौत के साथ राज दफन... अब कैसे सुलझेगी सलमान खान के घर हुई फायरिंग की गुत्थी?
सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले हमलावरों को जिस शातिर अपराधी ने हथियार मुहैया कराए थे, उसने लॉकअप में खुदकुशी कर ली है।
Salman Khan House firing Case: सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले हमलावरों को जिस शातिर अपराधी ने हथियार मुहैया कराए थे, उसने लॉकअप में खुदकुशी कर ली है। उसका नाम अनुप थापन था और मुंबई पुलिस के मुख्यालय में क्राइम ब्रांच ने उसे लॉकअप में रखा था। हालांकि वो सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में था लेकिन फिर भी फांसी लगाकर उसने खुदकुशी कर ली। थापन की खुदकुशी के बाद अब पूरा मामला उलझता दिख रहा है।
मौत के साथ ही कई अहम राज दफन
सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल के खुलासे के बाद क्राइम ब्रांच ने अनुज थापन और उसके एक साथी सोनू कुमार बिश्नोई को पंजाब से गिरफ्तार किया था।
इनमें अनुज थापन पंजाब के अबोहर का रहनेवाला था। पुलिस की मानें तो दोनों पंजाब में ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करते थे और इन्हीं दोनों ने मुंबई में शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल को शूटआउट के लिए हथियार मुहैया करवाए थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अनुज थापन से पूछताछ में विश्नोई गैंग के कई राज बाहर निकलते, अब उसकी मौत के साथ कई राज दफन हो गए हैं।
खुदकुशी की मजिस्ट्रेट जांच शुरू
अनुज थापन आत्महत्या के मामले की बृहस्पतिवार को मजिस्ट्रेट जांच शुरू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जांच शुरू की गई है और यह जांच दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 176 के तहत की जा रही है और सभी संबंधित दस्तावेज जमा कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस बीच, अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने अपनी जांच के तहत हवालात में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर एकत्र कर लिए हैं। इससे पहले, जे जे अस्पताल में अनुज थापन के शव का पोस्टमार्टम किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम फॉरेंसिक डॉक्टरों की मौजूदगी में किया गया, जिसकी वीडियोग्राफी की गई। यह शाम 4.15 बजे शुरू हुआ और करीब 5.15 बजे पूरा हुआ। अधिकारी ने बताया कि शव को मुर्दाघर में रखा गया है। पोस्टमार्टम के निष्कर्षों का अभी खुलासा नहीं किया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस और कानूनी औपचारिकताओं के कारण पोस्टमार्टम में कई घंटे की देरी हुई। थापन गोलीबारी की घटना की प्राथमिकी में नामजद छह लोगों में से एक था। आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई वर्तमान में पड़ोसी राज्य गुजरात की जेल में बंद है और उसका भाई अनमोल बिश्नोई वांछित आरोपी है। अधिकारियों ने बताया कि थापन के परिजन मुंबई आ रहे हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 3 May 2024 at 14:57 IST