अपडेटेड 16 April 2024 at 10:45 IST

अमेरिका में रची गई साजिश, पुर्तगाल से किया गया ऑपरेट...सलमान खान के घर फायरिंग में बड़ा खुलासा

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर हुई गोलीबारी मामले में नए खुलासे हुए हैं।

Follow :  
×

Share


Salman Khan House Firing Case | Image: Instagram/ANI

Salman Khan House Firing Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर हुई गोलीबारी मामले में नए खुलासे हुए हैं। जिस फेसबुक पोस्‍ट से फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई थी उसका आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) एड्रेस पुर्तगाल का पाया गया है।

पुलिस के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि शुरूआती छानबीन में ऐसा लग रहा है कि कुछ दिन पहले ही शूटरों ने  बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास रेकी की थी। आपको बता दें कि गैलेक्सी अपार्टमेंट के एक फ्लैट में सलमान खान रहते हैं।

फेसबुक पोस्‍ट के लिए VPN का किया गया प्रयोग

पुलिस को शक है कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल द्वारा कथित तौर पर फेसबुक पोस्ट अपलोड करने के लिए वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल किया गया था। जिम्मेदारी लेने वाला एफबी पोस्ट रविवार सुबह करीब 11 बजे सामने आया, जिससे कुछ घंटे पहले सुबह करीब 5 बजे खान के आवास पर दो अज्ञात बाइक सवार लोगों ने गोलियां चलाईं थी।

आपको बता दें कि हिंदी में लिखे गए पोस्ट में गोलीबारी को एक "घटना" और "ट्रेलर" बताया गया है। इसमें लिखा गया था, “हमने आपको केवल एक ट्रेलर दिखाया है ताकि आप हमारी ताकत की भयावहता को समझें और इसका टेस्ट ना लें। यह पहली और आखिरी वॉर्निंग है।

अमेरिका में लिखी गई हमले की स्‍क्रिप्ट

अब तक की जांच से जांच एजेंसियों का मानना है कि वारदात की साजिश अमेरिका में रची गई। वर्चुअल नंबरों से शूटरों को निर्देश दिए गए। जांच एजेंसियों का मानना है कि लॉरेंस के निर्देश पर उसके भाई अनमोल ने अमेरिका में रह रहे राजस्थान के गैंगस्टर रोहित गोदारा को सलमान के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी सौंपी, जिसके बाद गोदारा ने शूटर्स व उनके लिए हथियार आदि के बंदोबस्त किए। रोहित गोदारा के पास इन दिनों सबसे अधिक शूटर्स हैं।

स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज में अंडर वर्ल्ड डान दाउद इब्राहिम, छोटा राजन व अबू सलेम का आतंक पूरी तरह खत्म हो जाने पर लॉरेंस, सलमान खान को डराकर फिल्म इंडस्ट्रीज में डी कंपनी की जगह लेना चाह रहा है, ताकि वहां से मोटी रकम की उगाही की जा सके।

इसे भी पढ़ें- पत्नी के कैरेक्टर पर शक करता था पति, छाती पर बैठ काट डाला हाथ; फोन पर बात को लेकर हुई थी झिकझिक
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 16 April 2024 at 10:39 IST