अपडेटेड 26 June 2023 at 10:24 IST

अपनी जान गंवा परिवार को जिंदगी दे गई साक्षी, दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगा था करंट; Inside Story

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में करंट लगने से साक्षी आहूजा (Sakshi Ahuja) की मौत हो गई। साक्षी रविवार को भोपाल (Bhopal) जाने के लिए अपने रिश्तेदारों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंची थी।

Follow :  
×

Share


Sakshi Ahuja Death Case | Image: self

दिल्ली (Delhi) के प्रीत विहार की रहने वाली साक्षी आहूजा बड़ी खुश होकर घर से निकली होगी। मन में बहुत सी बातें इस दूसरे से उछल रही होंगी, तो कुछ तस्वीरें दिमाग में भी चल रही होंगी, जिन्हें साक्षी (Sakshi Ahuja) कुछ समय बाद असलियत में जीने वाली थी। रात के अंधेरे में ही साक्षी और परिवार के लोगों ने पूरी तैयारियां भी कर ली होंगी, क्योंकि उसको अगले दिन तड़के ही ट्रेन पकड़नी थी और भोपाल के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) से रवाना होना था। परिवार के लोग भी खुशी में डूबे थे, क्योंकि सभी घूमने के लिए जा रहे थे। 

सब कुछ अच्छा अच्छा था और इसी बीच बारिश आ गई, जिसने साक्षी और परिवार को पसीनों से तर कर देने वाली गर्मी से राहत दिलाई। साक्षी आहूजा अपने परिवार के साथ बारिश के बीच ही घर से दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गई। रास्ते में परिवार के लोगों के साथ कुछ प्लानिंग तो कुछ मस्ती भरी बाते करते हुए साक्षी और उनका परिवार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग तक पहुंच गया। 

पानी में भीगने से बचना चाहती थी साक्षी

मॉनसून की पहली बारिश थी और रेलवे स्टेशन की पार्किंग में जगह जगह पानी भरा हुआ था। पानी को कूदते फांदते साक्षी और उसके परिवार ट्रेन में बैठने के लिए स्टेशन के अंदर जाने वाला था, लेकिन किसी को अंदाजा भर भी नहीं हुआ कि बारिश के जिस पानी में भीगने से बचने की कोशिश साक्षी कर रही थी, उसके दूसरी ओर उसकी मौत बाहें फैलाए खड़ी थी।

साक्षी ने खंभा पकड़ा, तो लगा करंट

बारिश के पानी से बचने के लिए साक्षी ने बिजली के खंभे की तरफ हाथ बढ़ाया, लेकिन यहां से मौत उसका हाथ खींचकर ले गई। साक्षी ने जिस बिजली के खंभे के सहारा लिया, उनमें अदृश्य मौत थी, जिसे बिजली का करंट कहते हैं। साक्षी के खंभा पकड़ते ही बिजली के करंट ने चपेट में ले लिया और उसकी मौत हो गई। इस व्यक्ति उस घटना को अपनी आंखों से देख कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जलभराव में भीगने से बचने की कोशिश में साक्षी ने बिजली का खंभा पकड़ लिया, जिससे करंट लग गया।

यह भी पढ़ें: राहत के साथ आफत बनकर भी आई बारिश; 10 तस्वीरों में देखिए दिल्ली से मुंबई तक हालात

अपनी जान गंवा परिवार को नई जिंदगी दे गई साक्षी

बिजली का करंट लगने से साक्षी की जान निकल गई, लेकिन साक्षी ने अपनी परिवार की जान बचा ली। साक्षी के साथ पूरा परिवार था। साक्षी को करंट लगा तो तुरंत सारे लोग हट गए। अगर साक्षी के साथ मौजूद परिवार के लोग उसका हाथ पकड़कर आगे बढ़ते तो परिवार के सदस्यों की जान भी जा सकती थी। साक्षी के पिता लोकेश कुमार चोपड़ा ने बताया कि मैं पार्किंग क्षेत्र में था जब मुझे सूचना मिली कि मेरी बेटी साक्षी आहूजा की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई है।

अधिकारियों पर लगे लापरवाही के आरोप

खैर परिवार के दूसरे लोग सुरक्षित हैं, लेकिन साक्षी आहूजा ने अपनी जान गंवा दी। साक्षी की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल भेजा गया। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी डिवीजन (एफएसएल) टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। इस मामले में अब अधिकारियों की लापरवाही की बात सामने आ रही है। साक्षी के पिता ने संबंधित अधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। 

यह भी पढ़ें: जब कपल के पास मिले महज 20 रुपये तो लुटेरों को भी आ गया तरस, उल्टे दे गए पैसे; लेकिन अब...

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 26 June 2023 at 10:01 IST