अपडेटेड 26 November 2024 at 13:15 IST
सहारनपुर: 531 ग्राम स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.06 करोड़ रुपये कीमत
सहारनपुर जिले की थाना नानौता पुलिस ने दो कथित नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 531 ग्राम स्मैक बरामद की है।
सहारनपुर जिले की थाना नानौता पुलिस ने दो कथित नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 531 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, इस मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ छह लाख रुपये आंकी गयी है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना नानौता पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एएनटीएफ सहारनपुर की संयुक्त टीम के साथ हमाम नहर पुल से अभियुक्त नौशाद एवं शारिक को पकड़ा। जैन ने बताया कि तलाशी के दौरान इनके पास से 531 ग्राम स्मैक, दो मोबाइल व एक बाइक बरामद हुई। पुलिस अधिकारी के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दोनों अपने एक अन्य साथी के कहने पर बरेली से स्मैक लाकर उसे देते हैं जिसके एवज में उन्हें अच्छे पैसे मिल जाते हैं। जैन ने बताया कि तलाशी के दौरान इनके पास से 531 ग्राम स्मैक, दो मोबाइल व एक बाइक बरामद हुई।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 26 November 2024 at 13:15 IST