अपडेटेड 23 August 2023 at 06:35 IST
ये है सफेद कपड़ों से पीलापन दूर करने का आसान तरीका, आएगी दूध जैसी सफेदी!
White Clothes Cleaning Tips: अगर आपके सफेद कपड़ों में पीलापन आ गया है तो आप इनका पीलापन दूर करने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
White Clothes Cleaning Tips: माना जाता है कि हमारा किरदार हमारे कपड़ों से तय होता है। शायद यही वजह है कि हम अपना सारा ध्यान अच्छे कपड़ों को चुनने और पहनने में लगाते हैं। कपड़ों पर लगा एक भी दाग हमारी पर्सनालिटी को खराब करने का काम करते हैं। रंग-बिरंगे कपड़ों से दाग निकालना फिर भी आसान होता है लेकिन सफेद कपड़ों में आया पीलापन दूर करना काफी टेढ़ काम है।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- सफेद कपड़ों में आ गया है पीलापन?
- इन टिप्स को अपनाकर दूर करें व्हाइट कपड़ों का पीलापन
- फिर से चमक उठेंगे व्हाइट कपड़े
सफेद कपड़े वक्त के साथ-साथ अपनी चमक खो देते हैं और इनमें पीलापन आ जाता है। जिसके बाद आप उन्हें अपने वॉर्डरोब से बाहर का रास्ता दिखा देते हैं। लेकिन हम आपको यहां कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपने पीले हो चुके व्हाइट कपड़ों को फिर से दूध की तरह चमका सकेंगे। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इस बारे में।।।
बेकिंग सोडा
अगर आप वॉशिंग मशीन में व्हाइट कपड़े धोने के लिए डालने जा रहे हैं तो जरा रुक जाइए। आप इन कपड़ों को गर्म पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालकर कुछ घंटों के लिए भिगो दें। इससे सफेद कपड़ों पर लगे दाग-धब्बे और उनका पीलापन हल्का पड़ जाएगा और इसके बाद जब आप इन कपड़ों को धोएंगे तो ये दाग-धब्बे और इनपर चढ़ा पीलापन आसानी से निकल जाएगा।
नींबू
सफेद कपड़ों की चमक को सालों-साल बरकरार रखने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप नींबू को 3 से 5 मिनट तक पानी में उबाल लें। इसके बाद आप इसमें कपड़े भिगोकर रख दें। कुछ घंटों तक कपड़ों को भीगोकर रखने के बाद आप इन्हें डिटर्जेंट की मदद से साफ कर लें। सफेद कपड़ों का पीलापन हल्का पड़ने लगेगा।
सफेद सिरका
सफेद सिरका व्हाइट कपड़ों का पीलापन दूर करने का सबसे असरदार तरीका है। इसके लिए आप सफेद कपड़ों को कुछ देर के लिए सफेद सिरके में डालकर छोड़ दें। लगभग 15 से 20 मिनट के बाद इन्हें डिटर्जेंट के साथ धो लें। इससे कपड़ो का पीलापन भी दूर होगा और दाग-धब्बे भी हट जाएंगे।
Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 23 August 2023 at 06:35 IST