अपडेटेड 16 November 2024 at 15:43 IST
BREAKING: पंजाब की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, सुखबीर बादल ने अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया
सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने इसकी जानकारी दी है।
Edited by:
Dalchand Kumar
सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया. | Image:
ANI
Sukhbir Singh Badal Resigns: सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। पंजाब में 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले सुखबीर बादल ने अकाली दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ दिया है। शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने इसकी जानकारी दी है।
दलजीत सिंह चीमा ने 'X' पर लिखा- ‘शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज पार्टी की कार्यसमिति को अपना इस्तीफा सौंप दिया, ताकि नए अध्यक्ष के चुनाव का रास्ता साफ हो सके। उन्होंने अपने नेतृत्व में विश्वास जताने और पूरे कार्यकाल के दौरान पूरे दिल से समर्थन और सहयोग देने के लिए सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।’
18 नवंबर को अकाली दल की बैठक बुलाई गई
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 16 November 2024 at 14:43 IST