अपडेटेड 15 June 2024 at 18:51 IST
'रुद्रप्रयाग की घटना हृदयविदारक है...',उत्तराखंड हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, कर दिया ये ऐलान
रुद्रप्रयाग में हुए दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
Uttarakhand Accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाइवे पर रेंतोली के पास हुए हादसे में 12 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।
रुद्रप्रयाग में हुए दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें अपने प्रियजनों को खोने वाले शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हैप्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया पर बताया गया।
मृतकों को परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद
प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
दुर्घटना के बाद बुरी रह क्षतिग्रस्त वाहन
घटना के बाद की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो बेहद ही डरावनी हैं। नदी में पड़े हुए टेंपो ट्रैवलर का अगला हिस्सा बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो चुका था। बाकी का हिस्सा नदी के पानी में डूबा हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया। सामने आया है कि ट्रैवलर में सवार करीब 26 यात्रियों में से 14 की मौत हो चुकी है। बाकी 12 घायल हैं। एसडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की टीम बचाव कार्य कर रही है। अब तक घायलों को टीम ने एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया है।
CM धामी ने जांच के आदेश दिए
घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि 'जनपद रुद्रप्रयाग में टेंपो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर इलाज के लिए भेज दिया गया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।' साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
इसे भी पढ़ें: BJP से होगा लोकसभा स्पीकर पद के लिए कैंडिडेट, नीतीश का रुख क्या?
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 15 June 2024 at 18:51 IST