अपडेटेड 9 February 2025 at 16:48 IST
श्रद्धालुओं के अनूठे संगम और संकल्प का महान पर्व है महाकुंभ: आरएसएस पदाधिकारी होसबाले
दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि महाकुंभ सिर्फ सनातन संस्कृति का मेला नहीं है, बल्कि श्रद्धालुओं का एक अनूठा संगम और संकल्प का महान पर्व है।
Maha Kumbh: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पदाधिकारी दत्तात्रेय होसबाले ने दो दिवसीय दौरे पर रविवार को प्रयागराज पहुंचने के बाद कहा कि महाकुंभ सिर्फ सनातन संस्कृति का मेला नहीं है, बल्कि श्रद्धालुओं का एक अनूठा संगम और संकल्प का महान पर्व है। सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी होसबाले सोमवार को त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे।
होसबाले ने प्रयागराज पहुंचने के बाद एक बयान में कहा, ‘‘महाकुंभ लोगों की भीड़ नहीं है, यह श्रद्धालुओं का एक अनूठा संगम है। यह सिर्फ सनातन संस्कृति का मेला नहीं है, यह संकल्प का एक महान पर्व है।’’
उन्होंने यह भी कहा कि सभी को नयी पीढ़ी के बीच हिंदू धर्म, संस्कृति और आचरण के महत्व पर जोर देना चाहिए। होसबाले ने कहा, ‘‘धर्म और संस्कृति की रक्षा और इसका संवर्धन समाज की कुलीन शक्ति, संत शक्ति और शासन शक्ति के समन्वित प्रयासों से ही संभव है।’’
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 9 February 2025 at 16:48 IST