अपडेटेड 26 March 2022 at 12:27 IST
RRR Box Office Collection Day 1: राजामौली की फिल्म ने पहले दिन तोड़ा '83' का रिकाॅर्ड, US में हुआ तगड़ा कलेक्शन
RRR Box Office Collection Day 1: 'आरआरआर' अपने प्रीमियर पर अमेरिका में 3 मिलियन का आंकड़ा हासिल करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई।
RRR Box Office Collection Day 1: हाल ही में रिलीज हुई जूनियर एनटीआर-राम चरण स्टारर फिल्म 'आरआरआर' बड़े पर्दे पर धूम मचा रही है। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म मोस्ट-अवेटेड फिल्मों में से एक रही है। यह फिल्म 25 मार्च को रिलीज हुई थी, जहां फिल्म को दर्शकों का अपार प्यार मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के हिंदी एडिशन ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और रणवीर सिंह-स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा '83' की शुरुआती दिन की कमाई को पीछे छोड़ दिया है ।
'आरआरआर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन
बॉक्स ऑफिस इंडिया ने बताया कि जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर का हिंदी वर्जन COVID महामारी के बाद सबसे बड़ी फिल्मों में दूसरे स्थान पर है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' के बाद दूसरे स्थान पर है, यानि कि फिल्म को पहले ही दिन शानदार शुरुआत मिली है, हालांकि फिल्म अपने बजट के मुताबिक कारोबार नहीं कर पाई है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट है कि इसने '83' और हाल ही में रिलीज़ हुई 'बच्चन पांडे' को पार कर लिया है।
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली कैबिनेट बैठक में मुफ्त राशन योजना को तीन महीने और बढ़ाया गया
'आरआरआर' US प्रीमियर
इस फिल्म ने अमेरिका में अपने प्रीमियर से भारी कमाई की और 981 स्थानों पर प्रीमियर के रूप में $ 3 मिलियन का कलेक्शन किया है। 'आरआरआर' अपने प्रीमियर पर $ 3 मिलियन का आंकड़ा हासिल करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई।
दर्शक फिल्म देखने के बाद अपने रिव्यू ट्विटर पर साझा कर रहे हैं। फैंस को साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण की जोड़ी बेहद पसंद आई है। फिल्म में बाॅलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं। 'RRR' को डीवीवी एंटरटेनमेंट के डीवीवी दानय्या द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इसस पहले राजामौली 'बाहुबली' और 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' जैसे ब्लाॅकबस्टर फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। इसी के साथ ही आलिया भट्ट तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। इन तीनों कलाकरों के अलावा, फिल्म में अजय देवगन, श्रिया सरन, एलिसन डूडी, समुथिरकानी और रे स्टीवेन्सन भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। फिल्म 25 मार्च को रिलीज हुई।
Published By : Nisha Bharti
पब्लिश्ड 26 March 2022 at 12:27 IST