अपडेटेड 13 March 2025 at 15:17 IST

BREAKING: कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों की गुंडई, रिपब्लिक की रिपोर्टर पर हमला, रजिस्ट्रार ऑफिस में रोककर रखा

जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों ने रिपब्लिक की रिपोर्टर पर हमला किया। रजिस्ट्रार ऑफिस में रिपोर्टर को रोककर रखा गया।

Follow :  
×

Share


Republic Bangla Reporter Locked Inside JU Registrar’s Office Amid Chaos | Image: Republic Digital

Kolkata News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में जारी विवाद को कवर करने गए रिपब्‍लिक बांग्ला की टीम पर छात्रों ने हमला कर दिया। गुंडई पर उतारु छात्रों ने  रिपब्‍लिक बांग्ला की लेडी रिपोर्टर के साथ पहले बदसलूकी की फिर रजिस्‍ट्रार के ऑफिस में बंद कर दिया। छात्र बार-बार रिपोर्टर और कैमरा मैन से वीडियो डिलीट करने की बात कह रहे थे। आपको बता दें कि जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) परिसर में ‘आजाद कश्मीर’ और ‘फ्री फलस्तीन’ के नारे लिखे जाने को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 

अधिकारियों के अनुसार विश्वविद्यालय के गेट नंबर तीन के पास सोमवार (10 मार्च) को दीवार पर ये नारे काले रंग से लिखे गए थे। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इसके पीछे कौन लोग या संगठन हैं। इसे लेकर काफी विवाद हो रहा था। छात्रों का एक संगठन कैंपस में प्रदर्शन कर रहा था जिसके कवरेज के लिए रिपब्‍लिक बांग्ला की टीम पहुंची थी। रिपब्‍लिक चैनल को देखकर वहां मौजूद छात्र दलाल-दलाल का नारा लगाने लगे। 

क्यों मचा है विश्वविद्यालय में बवाल?

दरअसल, विश्वविद्यालय में बीते 1 मार्च को वामपंथी विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। इस दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु की कार और उनके साथ चल रहे एक अन्य वाहन से कथित तौर पर दो छात्र घायल हो गए थे। इसके बाद से विश्वविद्यालय में लगातार प्रदर्शन का दौर जारी है। हालांकि, विश्वविद्यालय में सोमवार को अधिकांश कक्षाएं और परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार हुईं ही। साथ ही सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों के विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश को लेकर भी छात्रों और शिक्षकों में नाराजगी देखी गई।



तृणमूल की छात्र शाखा ने क्या कहा?

जादवपुर के गेट नंबर तीन के पास एक दीवार पर काले रंग से 'आजाद कश्मीर' और 'फ्री फिलिस्तीन' लिखा देखा गया है। हालांकि, इस बात का पता नहीं लग पाया है कि इस नारे के पीछे किस व्यक्ति या किस संगठन का हाथ है। जादवपुर विश्वविद्यालय में तृणमूल छात्र परिषद इकाई के अध्यक्ष किशलय रॉय ने बताया है कि- "कुछ अति वामपंथी छात्र संगठन इसके पीछे हैं और अगर कोई विशाल परिसर के अंदर जाए तो उसे दीवारों पर इस तरह के और भी नारे लिखे मिल सकते हैं।"

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 13 March 2025 at 14:55 IST