अपडेटेड 16 January 2026 at 11:38 IST

R. Bharat Sangam 2026 : थोड़ी देर में शुरू होगा साहित्य, सुर और शक्ति का संगम; जया किशोरी, पवन सिंह और विक्रांत मैसी समेत दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा

भारत का नंबर 1 न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ शुक्रवार, 16 दिसंबर को रिपब्लिक मीडिया हाउस, सेक्टर 158 स्थित अपने मुख्यालय में 'संगम' का आयोजन करने जा रहा है। रिपब्लिक के मंच पर सुर और साहित्य जगत के कई दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा। अब से थोड़ी देर बात ही कार्यक्रम का शानदार आगाज होगा।

Follow :  
×

Share


Republic Bharat Sangam 2026 | Image: Republic

Republic Bharat Sangam 2026 : भारत की संस्कृति और कला का जश्न मनाने के लिए रिपब्लिक का मंच एक बार फिर सजकर तैयार है। देश का नंबर 1 न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ शुक्रवार, 16 दिसंबर को 'संगम-साहित्य, सुर और शक्ति' का आयोजन करने जा रहा है। 'संगम' के मंच पर साहित्य, कला, संगीत, राजनीति, और मनोरंजन जगत के कई दिग्गज होंगे। अब से बस थोड़ी ही देर में कार्यक्रम का शानदार आगाज होगा।

भारत का नंबर 1 न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ शुक्रवार, 16 दिसंबर को रिपब्लिक मीडिया हाउस, सेक्टर 158 स्थित अपने मुख्यालय में इस खास कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यक्रम के जरिए रिपब्लिक के मंच पर सुर और साहित्य जगत के कई दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा। आइए, इस कलात्मक उत्सव का हिस्सा बनें और भारत के सांस्कृतिक कार्यक्रम का जश्न मनाएं।

साहित्य, कला, संगीत और शक्ति का संगम

दिनभर चलने वाले इस इवेंट में साहित्य, कला, संगीत, राजनीति और मनोरंजन जगत की कई हस्तियां शिरकत करेंगी। कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट सुबह 9:30 बजे से रिपब्लिक भारत चैनल पर होगा। आप इसका सीधा लाइव प्रसारण अपने टीवी और फोन पर देख सकेंगे। इसके अलावा हमारे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी।

ये दिग्गज हस्तियां करेंगी शिरकत

रिपब्लिक के मंच पर अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां चार चांद लगाएंगी। गेस्ट लिस्ट में कथावाचक रसराज जी महाराज, 'धुरंधर' एक्टर राकेश बेदी, एक्टर पुलकित सम्राट, लोक गायक मामे खान, गायक कुमार सानू जैसे नाम शामिल हैं।

इनके अलावा रिपब्लिक के मंच पर भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह भी गर्दा उड़ाते नजर आएंगे। एक्ट्रेस कृति खरबंदा, कथावाचक जया किशोरी, गायक शंकर साहनी, एक्टर विक्रांत मैसी, एक्टर राजपाल यादव, सिंगर कुमार सानू, जानी मानी गायिका कविता कृष्णमूर्ति भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

कब कहां देखें लाइव?

'संगम' का लाइव टेलीकास्ट शुक्रवार सुबह 9:30 बजे से रिपब्लिक भारत चैनल पर होगा। हमारे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी, जहां इससे जुड़ा हर अपडेट लगातार मिलता रहेगा।

R. भारत वेबसाइट
R. भारत यूट्यूब

यह कार्यक्रम शब्दों, संगीत और ऊर्जा का सुंदर मेल है। यहां आपको कला, संस्कृति, अभिनय, हंसी और प्रेरणा- सब कुछ एक साथ देखने को मिलेगा। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क की ओर से आप सभी 'संगम' के लिए आमंत्रित हैं। आइए साहित्य, संगीत और भारतीय संस्कृति के इस खास कार्यक्रम का हिस्सा बनिए।

'संगम' को कामयाब बनाने में कई स्पॉन्सर आगे आए हैं, जिसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।

  • Co-Presented by Jac Olivol
  • Co-Powered By- Reliance Digital
  • Co-Powered By - Realme 16 Pro Series
  • Co-Powered By - Rajesh Masale
  • Co-Powered By - Dabur Red
  • Co-Powered By-  Ravin Group
  • In-Association With - Government of Uttar Pradesh
  • In-Association With - Rungta Steel
  • In-Association With - Karnataka Bank
  • In-Association With- Shekhar Hospital, Lucknow

यह भी पढ़ें: कौन है रिंकू राजपूत? प्रेमानंद की झलक पाते ही सबकुछ छोड़ बन गया संन्यासी

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 16 January 2026 at 07:37 IST