अपडेटेड 19 October 2025 at 17:50 IST

इस दिवाली Reliance Jio का जबरदस्त ऑफर, रिचार्ज पर मिल रहा Free में गोल्ड, अनलिमिटेड 5G डेटा और भी बहुत कुछ, पढ़ें डिटेल

कंपनी कुछ प्लान्स पर जियो गोल्ड क्रेडिट भी दे रही है। जियो दिवाली 2025 ऑफर MyJio ऐप और जियो की वेबसाइट पर लाइव है।

Follow :  
×

Share


Jio Financial Services I Share Price | Image: Jio

रिलायंस जियो ने चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स पर दिवाली ऑफर 2025 का ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत, जियो यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोज 5G डेटा और JioCinema, JioHotstar और JioHome ट्रायल का मजा ले सकते हैं। कंपनी कुछ प्लान्स पर जियो गोल्ड क्रेडिट भी दे रही है। जियो दिवाली 2025 ऑफर MyJio ऐप और जियो की वेबसाइट पर लाइव है।

रिलायंस जियो दिवाली 2025 ऑफर: डिटेल

जियो ने दिवाली के लिए अपने प्लान्स को "फेस्टिव ऑफर: गोल्ड + होम ट्रायल" के तौर पर बताया है। यह ऑफर शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म, दोनों तरह की वैधता वाले चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स पर उपलब्ध है। जैसा कि ऊपर बताया गया है, इस ऑफर में जियो के 5G नेटवर्क तक पहुंच, OTT सब्सक्रिप्शन का बंडल और अतिरिक्त जियो गोल्ड बैलेंस शामिल है, जिसका उपयोग जियो रिवॉर्ड्स इकोसिस्टम के भीतर किया जा सकता है।

यह फेस्टिव प्लान मौजूदा और नए, दोनों तरह के प्रीपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।

फेस्टिव ऑफर के तहत प्लान्स की डिटेल यहां दी गई है: 

प्लान   वैधता (Validity)   डेटा (Data) और लाभ (Benefits)

₹349 - 28 दिन-  2GB/दिन, जियो गोल्ड बोनस, JioHome ट्रायल और OTT बंडल।

₹899-  90 दिन-  2GB/दिन + 20GB अतिरिक्त डेटा समान फेस्टिव लाभ।

₹999-  98 दिन- 2GB/दिन, जियो गोल्ड बोनस, JioHome ट्रायल और OTT बंडल।

₹3,599- 365 दिन- 2.5 GB/दिन सभी फेस्टिव लाभ।

₹100 (ऐड-ऑन)-  30 दिन की वैधता-  5GB नॉन-डेली डेटा, बेस प्लान की वैधता को रीसेट किए बिना फेस्टिव ऐड-ऑन के रूप में उपलब्ध।

यह फेस्टिव प्रीपेड प्लान अब जियो की वेबसाइट और MyJio ऐप पर पूरे भारत में लाइव हैं। यूजर्स Jio.com, MyJio ऐप या अधिकृत ऑफलाइन पार्टनर्स के जरिए ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं। फिलहाल, दिवाली फेस्टिव ऑफर प्रीपेड ग्राहकों तक ही सीमित है, क्योंकि जियो ने अभी तक पोस्टपेड ग्राहकों के लिए इसी तरह के फेस्टिव प्लान का ऐलान नहीं किया है।

यह भी पढ़ें- Diwali Decor: दिवाली पर ये 5 सुपर ईजी डेकोरेशन ट्रिक्स अपनाएं, होटल जैसा चमकेगा घर


 

Published By : Subodh Gargya

पब्लिश्ड 19 October 2025 at 17:50 IST