अपडेटेड 7 September 2025 at 12:17 IST
Red Fort: लाल किले की सुरक्षा में बड़ी सेंध, सोने और हीरे समेत कीमती पत्थरों से जड़े करोड़ों की कलश की हुई चोरी
Red Fort: लाल किले की सुरक्षा में बड़ी सेंध का मामला सामने आया। सोने और हीरे समेत कीमती पत्थरों से जड़े करोड़ों की कलश चोरी हो गई।
Red Fort: लाल किला की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। लाल किला से सोना और हीरा समेत कीमती पत्थरों से जड़े कलश की चोरी हो गई। चोरी हुआ कलश 760 ग्राम सोने का बना है, जिस पर 150 ग्राम हीरे, माणिक्य और पन्ना जड़े हुए थे। इसकी कीमत 1 करोड़ बताई जा रही है।
बता दें, लाल किला परिसर में जैन धर्म के धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया था। इस दौरान यहां से करोड़ों का कलश चोरी हो गया। कारोबारी सुधीर जैन रोजाना पूजा के लिए कलश लेकर आते थे। बीते मंगलवार को कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी पहुंचे थे। स्वागत की अफरातफरी के बीच कलश मंच से गायब हो गया।
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात
दिल्ली पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध की गतिविधियां कैद हुई हैं। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर ली है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई है। लाल किले परिसर में जैन समुदाय का यह अनुष्ठान 15 अगस्त पार्क में चल रहा है और 9 सितंबर तक जारी रहेगा। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब लाल किला में सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। इससे पहले लाल किला की सुरक्षा में गंभीर चूक मामले में 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था।
दरअसल, 15 अगस्त से पहले सिक्योरिटी ड्रिल के दौरान एक डमी बम का पता न लगा पाने पर इन पर एक्शन हुआ। सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल भी शामिल हैं। स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दी गई। 15 अगस्त के कार्यक्रम को ध्यान में रखकर दिल्ली पुलिस सिक्योरिटी ड्रिल्स भी कर रही थी। ऐसा ही एक ड्रिल लाल किले में भी किया गया।
'डमी बम' लेकर दाखिल हुई पुलिस की टीम
सिविल ड्रेस में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम लाल किले में 'डमी बम' लेकर लाल किले परिसर में दाखिल हुई। वहां सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बम का पता नहीं लगा सके। इसके बाद उन पर एक्शन हुआ।
लापरवाही के चलते पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में बताया कि लाल किले की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल समेत 7 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के तहत दिल्ली पुलिस रोजाना अभ्यास करती है। स्पेशल सेल की एक टीम ने शनिवार को एक अभ्यास किया, जिसमें वे सिविल ड्रेस में एक डमी बम के साथ लाल किला परिसर में दाखिल हुए। उस समय लाल किले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बम का पता नहीं लगा पाए, जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया।
5 बांग्लादेशी नागिरक भी हुए गिरफ्तार
दूसरी ओर एक और बड़ी खबर यहीं से 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार करने की भी आई। दिल्ली पुलिस ने लाल किला परिसर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को अरेस्ट किया था। पुलिस के मुताबिक ये सभी अवैध प्रवासी हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों की उम्र 20-25 साल के बीच है। ये दिल्ली में मजदूरी करते हैं। पुलिस ने इनके पास से कुछ बांग्लादेशी दस्तावेज बरामद किए। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले पर मुख्य समारोह आयोजित होता है, जहां से प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जाते हैं।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 6 September 2025 at 09:02 IST