अपडेटेड 6 August 2025 at 08:10 IST
Rain Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, दिल्ली में भी बरसेगा मेघा; जानें UP-बिहार समेत देश भर के मौसम का हाल
उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की घटना से भारी तबाही मची है। इस बीच मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जानते हैं देश भर के मौसम का हाल
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को भयानक आपदा आई। हर्षिल के पास धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है। इस बीच मौसम विभाग की चेतावनी चिंता और बढ़ाने वाली है। भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने बुधवार को सूबे भी में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, दिल्ली-NCR में बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहेगा। जानें अपने प्रदेश का हाल
उत्तरकाशी के धराली गांव में मंगलवार दोपहर को अचानक बादल फटने की घटना से कोहराम मच गया। देखते ही देखते पूरा गांव तबाह हो गया। इस घटना में अभी तक 4 लोगों की मौत की सूचना मिली है, जबकि बड़ी संख्या में लोग लापता बताए जा रहे हैं। SDRF, NDRF, ITBP और आर्मी की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। इस बीच मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट
IMD ने अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में भारी से भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। उत्तराखंड के हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों पर बुधवार को भारी बारिश की संभावना है। वहीं, सूबे के कुछ जिलों में हल्की बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहेगा।
दिल्ली-NCR में बरसेगा मेघा
बात दिल्ली-NCR की करें तो यहां भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मंगलवार को जहां बारिश पर थोड़ी ब्रेक लगी तो उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहें। इस बीच IMD ने बुधवार को हल्की राहत की उम्मीद जताई है। IMD के मुताबिक, आज राजधानी के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
यूपी-बिहार में बारिश बनी मुसीबत
वहीं, यूपी-बिहार और झारखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही भारी बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है। प्रदेश की नदियां उफान पर हैं। यूपी के कई प्रयागराज समेत कई इलाकों में बाढ़ का पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है। वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से तटीय इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश में हल्की बारिश की आशंका जताई है।
गंगा और उसकी सहायक नदियां उफान पर
बिहार में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। खासकर नदियों के किनारे बसे कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। गंगा और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं, जिससे निचले इलाके पानी में डूब गए हैं। गंगा और सोन नदियां खतर के निशान से ऊपर पहुंच गई है।
पहाड़ से मैदान तक पानी ही पानी
पहाड़ों में ही नहीं अब मैदानी इलाकों में भी बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। लगातार बारिश की घटना से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं। IMD के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मौसम का रूख ऐसा ही रहने वाला है। बुधवार को भी हरियाणा के सोनीपत, पानीपत, कुरुक्षेत्र, भिवानी, महेन्द्रगढ़ समेत कई जगहों पर बारिश की संभावना है। वहीं, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में झमाझम बारिश होगी।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 6 August 2025 at 07:57 IST