अपडेटेड 15 June 2024 at 20:44 IST
रियासी आतंकी हमला: गंभीर रूप से 10 घायलों को अस्पताल से छुट्टी, पांच की हालत स्थिर
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल छह मरीजों की जीवन रक्षक सर्जरी की गई।
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल छह मरीजों की जीवन रक्षक सर्जरी की गई। डॉक्टरों ने यह जानकारी दी।
श्री माता वैष्णो देवी (एसएमवीडी) नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के निदेशक ने बताया, ‘‘हमारी प्राथमिकता मरीजों की स्थिति ठीक करना और उनकी जान बचाना था।’’
कटरा के एसएमवीडी नारायण अस्पताल में गंभीर रूप से घायल 15 मरीजों को भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने बताया कि उनमें से दस मरीजों को पहले ही छुट्टी दे दी गई और पांच अभी भी निगरानी में हैं तथा इलाज से उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के सात तीर्थयात्रियों सहित नौ लोगों की मौत हो गई और 41 घायल हो गए, जब आतंकवादियों ने पौनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के पास शिवखोरी मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर गोलीबारी की। गोलीबारी के बाद 53 सीटों वाली बस गहरी खाई में गिर गई।
अस्पताल के निदेशक डॉ. मथावन ने बताया कि कोड ऑरेंज, जो बाहरी आपदाओं को संदर्भित करता है, को आतंकवादी हमले के पीड़ितों के लिए जारी किया गया था।
डॉ. सोनिया डोगरा (आपातकालीन चिकित्सा), डॉ. सुहैल खुरू (जीआई सर्जरी) और डॉ. विकास पाधा (ऑर्थोपेडिक्स) के नेतृत्व में एक आपातकालीन टीम को तुरंत तैनात किया गया।
हमले में छर्रे लगने से घायल हुईं उषा पांडे (43) ने कहा, ‘‘मैं बहुत डर गई थी, लेकिन डॉक्टरों और नर्सों ने अच्छी देखभाल की। उन्होंने न केवल मेरे घावों को ठीक किया, बल्कि मुझे यह विश्वास करने की शक्ति भी दी कि मैं ठीक हो सकती हूं। मैं अपनी जिंदगी के लिए उनकी आभारी हूं।’’
बंटी गुप्ता (30) गोली लगने से घायल हो गए थे। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं आया तो मेरी हालत गंभीर थी। अस्पताल के कर्मचारियों ने मेरे साथ परिवार की तरह व्यवहार किया। उन्होंने जिस लगाव समर्पण से काम किया, मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा।’’
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 15 June 2024 at 20:44 IST