अपडेटेड 26 April 2025 at 20:15 IST

आतंकियों से निपटने को Kashmir में उतरी Rashtriya Rifles, संयुक्त ऑपरेशन में आतंकियों के मददगार 2 OGW गिरफ्तार, असलहा बरामद

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में सेना का एक्शन जारी है। आतंकियों की धर-पकड़ के लिए सेना लगातार ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही है।

Follow :  
×

Share


Rashtriya Rifles landed in Kashmir to deal with terrorists, 2 OGW arrested | Image: Republic

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में सेना का एक्शन जारी है। आतंकियों की धर-पकड़ के लिए सेना लगातार ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही है। शनिवार को कुलगाम पुलिस ने 1RR और 18 BN सीआरपीएफ के साथ कुलगाम में 02 आतंकवादी के सहयोगियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

सर्च ऑपरेशन के दौरान मतलहामा चौक थोकरपोरा में आतंकवादियों को दो सहयोगियों (OGW) की गिरफ्तारी हुई है। पकड़े गए आतंकियों की पहचान बिलाल अहमद भट पुत्र अब्दुल सलाम भट और मोहम्मद इस्माइल भट पुत्र गुलाम मोहम्मद भट के रूप में हुई, जो दोनों थोकरपोरा, कैमोह के निवासी हैं। तलाशी के बाद, उनके कब्जे से 02 पिस्तौल, 25 राउंड कारतूस , ⁠02 पिस्तौल मैगजीन सहित हथियार गोला-बारूद बरामद किया गया है।

घटना के संबंध में, पुलिस स्टेशन कैमोह में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर नंबर 29/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

कश्मीर के जंगलों में सेना का सर्च ऑपरेशन

पहलगाम हमले के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिए हैं। सेना, सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर सघन तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाए जा रहे हैं। जिले भर में कई जगहों पर छापेमारी की गई। दिन-रात तलाशी अभियान जारी, सतर्कता बढ़ाई गई। अब तक करीब 175 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।

जिले भर में अतिरिक्त मोबाइल वाहन जांच चौकियां (MVCPs) बनाई गईं। घने जंगल के इलाकों में विशेष रूप से घेराबंदी, तलाशी अभियान, घात और गश्त तेज कर दी गई है। आतंकवादियों के संभावित ठिकानों को खोजने और जिले की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयास जारी है।

इसे भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर RSS चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान, बोले- गुंडागर्दी करने...


 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 26 April 2025 at 20:09 IST