अपडेटेड 28 April 2025 at 23:51 IST
Pahalgam Attack: ताबड़तोड़ फायरिंग, भागते लोग और गिरती लाशें... मस्ती कर रहे शख्स के कैमरे में कैद हमले का नया VIDEO
पहलगाम आतंकी हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें 22 अप्रैल को बैसरन घाटी पर आतंकवादियों के हमले की भयावह पलों को कैद किया गया है।
पहलगाम आतंकी हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें 22 अप्रैल को बैसरन घाटी पर आतंकवादियों के हमले के भयावह पलों को कैद किया गया है। यह फुटेज, जिसे अनजाने में एक व्यक्ति ने जिप लाइन पर फिल्माया है। वीडियों में गोलियों की आवाजें सुनकर लोग डर के मारे भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के अंत में, एक बेजान शरीर को जमीन पर पड़ा हुआ देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें ऋषि भट्ट दिखाई दे रहे हैं। चश्मदीद ऋषि भट्ट ने पहलगाम हमले का पूरा मंजर बयां किया। उन्होंने बताया कि 'मैंने देखा कि नीचे 5-6 लोगों को गोलियां लग गई हैं। नीचे पहुंचने पर मैं जिप लाइन खोलकर कूद गया। मैं परिवार के साथ 22 अप्रैल को पहलगाम पहुंचा था। मैं अपने बीवी बच्चों को लेकर वहां से भागा, आतंकी आए और अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
ऋषि भट्ट ने बताया कि धर्म पूछकर आतंकी ने गोली मारी है। 20 मिनट के अंदर आर्मी ने पूरे इलाके को कवर कर लिया था। हम लोग डर गए थे, जब आर्मी आई तब थोड़ा राहत मिली।
पहलगाम आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। आतंकियों ने पर्टयकों से उनका धर्म पूछ-पूछकर गोली मारी। आतंकियों ने हंसते खेलते पर्यटकों पर अंधाधुल गोलियां बरसाकर उनकी जान ले ली। इस आतंकी हमले को लेकर पूरे भारत में रोष है, पूरी दुनिया ने इस कायराना हमले की निंदा की है और आतंक के साथ निर्णयक लड़ाई में सहयोग की भरोसा दिया है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 28 April 2025 at 20:33 IST