अपडेटेड 15 February 2025 at 22:49 IST
Ranveer Allahbadia ने फूहड़ता पर फिर मांगी माफी, कहा- जान से मारने की मिल रही धमकी, मैं डरा हुआ हूं...
Ranveer Allahbadia: इंडियाज गॉट लेटेंट में विवादित बयान देकर मुश्किलों में फंसने वाले रणवीर इलाहाबादिया का नया बयान सामने आया है।
Ranveer Allahbadia Controversy: इंडियाज गॉट लेटेंट में विवादित टिप्पणी करने के बाद मुश्किल में फंसे मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का एक नया बयान सामने आया है। दरअसल, खबर सामने आ रही थी कि पुलिस रणवीर से संपर्क करने की कोशिश कर रही है, लेकिन उनका नंबर बंद है और वो अपने आवास पर नहीं है। इस बीच उनतका सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है।
अपने पोस्ट में रणवीर इलाहाबादिया ने लिखा, "मेरी टीम और मैं पुलिस और सभी अन्य अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। मैं उचित प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा। माता-पिता को लेकर मेरी टिप्पणी असंवेदनशील और अपमानजनक थी। बेहतर करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है, और मैं इसके लिए ईमानदारी से क्षमा चाहता हूं। मैं देख रहा हूं कि लोग मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। कुछ लोग मरीज बनकर मेरी मां के क्लिनिक में घुस आए हैं। मैं डरा हुआ महसूस कर रहा हूं और समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं। लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं। मुझे भारत की पुलिस और न्यायिक प्रणाली पर पूरा विश्वास है।"
WWE के इस खतरनाक रेसलर ने दी जान से मारने की खुली धमकी
दरअसल, रणवीर के बयान को लेकर पूर्व WWE पहलवान सौरव गुर्जर ने रणवीर को खुली धमकी दी है। पहलवान सौरव गुर्जर ने बयान दिया कि अगर वो रणवीर से मिलते हैं, तो उनकी सुरक्षा भी उन्हें बचा नहीं पाएगी और ना दुनिया की कोई ताकत। बता दें, रणवीर को इस तरह से खुली धमकी देने वाला ये पहलवान महाभारत में भीम का किरदार भी निभा चुका है। सौरव गुर्जर ने एक वीडियो में कहा, "उन्होंने शो में जो भी कहा, उन्हें उसके लिए माफ नहीं किया जा सकता है। अगर हम उनके खिलाफ उनके बिहेवियर को लेकर कोई एक्शन नहीं लेते हैं, तो उनके जैसे कई लोग सेम चीज करेंगे। उनके जैसे लोगों ने सारी लिमिट क्रॉस कर दी है। अगर हमें अपने अगले जेनरेशन, अपने माहौल और सिस्टम को बचाना है तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी होगी।" बता दें, इसी शो में आई एक अन्य गेस्ट अपूर्वा मखीजा को सोशल मीडिया पर रेप की धमकी मिल रही है।
अपूर्वा को मिल रही रेप की धमकी
जब से ये पूरा मामला चर्चा में आया है, तब से लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं इस अनपढ़ समाज का एक तबका, जो खुद को समाज सुधारक ठेकेदार समझता है, वो अपूर्वा के सोशल मीडिया पोस्ट पर लगातार भद्दी-भद्दी गालियां लिख रहा है। पुरुष प्रधान समाज नाम की बीमारी से ग्रसित जमात अपूर्वा को ना केवल गालियां दे रहा है, बल्कि उसे बलात्कार की खुली धमकी भी दे रहा है। अब देखना ये है कि क्या पुलिस इस मामले में कोई एक्शन लेती है, या फिर महिलाओं को कमजोर समझ उनकी चरित्र हनन करने का ये सिलसिला यूं ही जारी रहता है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 15 February 2025 at 21:27 IST