अपडेटेड 14 October 2024 at 16:34 IST
बहराइच: 2 महीने पहले गूंजी शहनाई, अब उठेगी अर्थी; दंगाइयों की गोली से मौत पर मां बोली- खून का बदला..
बहराइच की हिंसा में जान गंवाने वाले रामगोपाल मिश्रा की पत्नी गहरे सदमे में है। रिपब्लिक भारत की टीम ने बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन वो कुछ कह नहीं पाई।
Bahraich: बहराइच की हिंसा में जान गंवाने वाले रामगोपाल मिश्रा के घर मातम पसरा है। घर में दो महीने पहले शादी का कार्यक्रम था। अपना मायका छोड़कर नई बहू इस घर आई थी। शादी के कार्यक्रम के बाद अब दशहरा का पहला पर्व परिवार मना रहा था। रामगोपाल मिश्रा का ही शादी हुई थी और अब बहराइच की हिंसा में हत्या होने से इस घर में मातम है।
रामगोपाल मिश्रा की पत्नी गहरे सदमे में है। रिपब्लिक भारत की टीम ने बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन वो कुछ कह नहीं पाई। जब पास बैठी रामगोपाल की बहन ने हिम्मत बंधाई तक उसकी पत्नी सिर्फ दो शब्द कह पाई कि न्याय चाहिए। इसी तरह परिवार के सारे लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। रामगोपाल की मां ने कहा कि हमारा बेटा चला गया। हमें न्याय चाहिए। जैसे हमारे घर से अर्थी उठ रही है, वैसे ही उन लोगों के घर से भी अर्थी उठे।
हमें खून के बदले खून चाहिए- पीड़ित परिवार
पीड़ित परिवार की एक अन्य महिला ने कहा कि हमें खून के बदले खून चाहिए। हमें कुर्बानी के बदले कुर्बानी चाहिए। चंद्रशेखर आजाद की तरह हमारा बेटा लड़ते हुए चला गया है। हम यही चाहते हैं कि हमें न्याय मिले। रिपब्लिक भारत से बातचीत में दूसरी महिला ने कहा कि हमारा खून गया है, हमें खून चाहिए। हमें कुछ और नहीं चाहिए, सिर्फ खून के बदले खून चाहिए।
कैसे भड़की बहराइच में हिंसा?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से तकरीबन डेढ़ सौ किलोमीटर दूर बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के जुलूस के दौरान हिंसा भड़की। रविवार को महासी के महाराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का जुलूस मुस्लिम इलाके से होकर मस्जिद के पास से गुजर रहा था। यहीं समूहों के बीच कुछ मुद्दों पर बहस हुई। हिंदू समुदाय के रामगोपाल मिश्रा पर गोली चलाई गई, जिससे उसकी मौत हो गई। न्याय की मांग करते हुए रामगोपाल मिश्रा का ग्रामीण और परिजनों ने अंतिम संस्कार नहीं किया। सोमवार को रामगोपाल मिश्रा की मौत को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा और शव को लेकर लोग सड़कों पर उतरे। फिर आगजनी हुई।
रविवार की घटना को लेकर बहराइच पुलिस ने 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अब्दुल हमीद, सरफराज, फहीम , शेयर खान, ननकाऊ और मारफ अली आरोपी समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, जबकि कुछ अज्ञात लोगों के नाम दर्ज हैं। बहराइच में बिगड़े हालातों को लेकर CM योगी ने लखनऊ में हाईलेवल मीटिंग की और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर एसटीएफ चीफ अमिताभ यश बहराइच पहुंचे हैं। गृह सचिव भी बहराइच में हैं।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 14 October 2024 at 16:34 IST