अपडेटेड 28 April 2025 at 18:06 IST

पहलगाम हमले पर भारत के एक्शन से टिकैत बंधु क्यों बौखलाए? राकेश टिकैट बोले- चोर पाकिस्तान में नहीं हमारे बीच है, फायदा किसे...

राकेश टिकैट ने विवादित बयान देते हुए कहा कि कौन हिंदू-मुस्लिम कर रहा है, इस सवाल का जवाब उसी के पेट में छिपा हुआ है। चोर पाकिस्तान में नहीं बल्कि यहीं है।

Follow :  
×

Share


पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देश में गुस्से का माहौल है, पूरा देश कायराना आतंकी हमले का प्रतिशोध लेने की मांग हो रही है। पूरा भारत पाकिस्तान से बदला मांग रहा है, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत अलग ही सुर में बात कर रहे हैं। राकेश टिकैट ने विवादित बयान देते हुए कहा कि इस घटना से किसे फायदा हो रहा है, कौन हिंदू-मुस्लिम कर रहा है, इस सवाल का जवाब उसी के पेट में छिपा हुआ है। चोर पाकिस्तान में नहीं बल्कि यहीं है।

पहलगाम हमले पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि जिस दिन ये घटना हुई 22 अप्रैल को उस दिन हम भी लेह लद्दाक गए थे, हमने कश्मीरियों से बात की, वो तो एक किस्म से बर्बाद ही हो गए। लेकिन जो असर सवाल है उसकी तरफ कोई नहीं जा रहा है। हमारे गांव में अगर किसी का कत्ल होता है तो पुलिस सबसे पहले उन लोगों को पकड़के पूछताछ करती है, जिनके उस आदमी के कत्ल से फायदा होता है।

चोर पाकिस्तान में नहीं आपके बीच में है-  राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने कहा कि  देश के ये बात समझ में नहीं आई अभी कि ये जो एक घटना घटी है इससे लाभ किसे हो रहा है? कहां ढूंढते फिरोगे, चोर तो आपके बीच में है, यहीं घूम रहा है वो। वो बॉर्डर पार पाकिस्तान में थोड़ी है कि जो भी उठाए और चले जाओ पाकिस्तान में, वो तो आपके बीच में है। इस घटना से किसको लाभ हुआ है और किसको नुकसान हुआ है? क्या कश्मीर के लोग अपने आप घटना करके आवाद होंगे?

नरेश टिकैत की पाकिस्तान से ‘हमदर्दी’?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है लेकिन देश की भावनाओं से इतर 'टिकैत बंधु' अपना अलग ही राग अलाप रहे हैं। भारत ने पाकिस्तान से सिंधु जल समझौते को रद्द करते हुए नदी का पानी रोक दिया है। इस फैसले पर किसान नेता नरेश टिकैत ने आपत्ति जताई और कहा कि ये फैसला गलत है। संधि नहीं टूटनी चाहिए। नरेश टिकैत ने अपने बयान में कहा- ‘पाकिस्तान में भी किसान हैं। किसानों के लिए पानी बहुत जरूरी है। किसानों को कहीं भी प्रभावित नहीं होना चाहिए।’

इसे भी पढ़ें: 'सच्चा किसान देश के साथ खड़ा होता है, आतंकियों के साथ नहीं', राकेश टिकैत के भाई नरेश किस विवाद में फंसे? BJP हमलावर

 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 28 April 2025 at 18:06 IST