अपडेटेड 1 August 2024 at 13:12 IST

जयपुर में दिल्ली कोचिंग सेंटर जैसा हादसा, बेसमेंट में भरे पानी में डूबकर 3 युवकों की मौत

राजस्थान की राजधानी जयपुर में दिल्ली के ओल्ड नगर कॉलोनी से जैसा ही हादसा हुआ है। यहां एक बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से 3 युवकों की मौत हो गई।

Follow :  
×

Share


जयपुर में भारी बारिश | Image: PTI

राजस्थान की राजधानी जयपुर में दिल्ली के ओल्ड नगर कॉलोनी से जैसा ही हादसा हुआ है। यहां एक बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 लोगों की मौत हो गई। जयपुर में बुधवार को भारी बारिश हुई है, जिसके बाद कई इलाकों मे जलभराव की समस्या हो गई। शहर के वीकेआई रोड के ध्वज नगर में एक बेसमेंट में पानी भर गया। जिसमें डुबने से 3 लोगों की मौत हो गई।

राजस्थान के कई इलाकों में बुधवार से रूक-रूक बारिश हो रही है। बीती रात जयपुर में मूसलाधार बारिश हुई। इसके बाद कई इलाकों में जलजमाव हो गया। भारी बारिश के बाद वीकेआई रोड के ध्वज नगर में एक बेसमेंट में पानी भर गया। गटर का गंदा पानी बेसमेंट में जमा हो गया जिसमें डूबने से 3 युवकों की मौत हो गई। रेस्क्यू टीम भारी मुश्किल से एक युवक को बचा पाई।

बेसमेंट में पानी भरने से 3 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक, बॉडी अभी भी अंदर फंसी हुई है जिसे बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। बेसमेंट में बारिश का पानी भरा हुआ है, जिसे मोटर पंप की मदद से बाहर निकला जा रहा है। पुलिस की गई गाड़ियां, एम्बुलेंस मौके पर मौजूद है। वीकेआई रोड नंबर 1 ध्वज नगर में हुई इस घटना की चर्चा पूरे शहर में हो रही है।

IAS कोचिंग सेंटर जैसा हादसा

बता दें कि हाल ही में दिल्ली के ओल्ड नगर कॉलोनी में भी ऐसा ही हादसा हुआ था। यहां IAS की तैयारी कर रहे एक कोचिंग सेंटर में बारिश का पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी। कोचिंग हादसे के बाद स्टूडेंट्स का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। छात्र घटना के बाद से सड़कों पर उतकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।


वहीं, यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश के पानी में डूबने से 3 छात्रों की मौत के मामले में आरोपियों की जमानत याचिका को तीस हजारी कोर्ट ने खारिज कर दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली नगर निगम के साथ-साथ दिल्ली पुलिस को जबरदस्त फटकार लगाई।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 'जलप्रलय'! केदारनाथ में फटा बादल, बह गई सड़क; खाली कराए जा रहा गौरीकुंड-सोनप्रयाग

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 1 August 2024 at 13:11 IST