अपडेटेड 11 October 2025 at 19:33 IST
Rajasthan: सीकर में एक ही परिवार के 5 लोगों की सड़ी गली हालत में लाश मिलने से सनसनी; मां, 3 बेटे और एक बेटी ने जहर खाकर दी जान
Rajasthan Suicide News: विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दावा किया जा रहा है कि महिला का उसके पति के साथ कुछ अनबन रहा होगा। इसके पीछे निजी पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। महिला अपने पति से अलग बच्चों के साथ रहती थी। वहीं, इस मामले की जांच सीकर की पुलिस कर रही है।
Rajasthan Suicide News: राजस्थान से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां के सीकर में एक ही परिवार के कुल 5 लोगों ने आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है। जिस फ्लैट में लाशें मिली हैं, वह करीब एक सप्ताह से बंद था।
विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना सीकर के अनिरुद्ध रेजिडेंसी में हुई है। शहर में यह रेजिडेंसी पालवास रोड पर स्थित है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
फ्लैट के अंदर घुसते ही पुलिस के उड़े होश
विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, राजस्थान के सीकर में पालवास रोड स्थित अनिरुद्ध रेजिडेंसी में एक ही परिवार के कुल पांच लोगों की आत्महत्या करने की खबर है।
बताया गया कि फ्लैट करीब एक हफ्ते से बंद था, जब इसके अंदर से दुर्गंध आने लगी तो लोगों को कई प्रकार के शंका हुए। उसके बाद यहां के निवासियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट को खोलने का प्रयास किया। बताया गया कि इस दौरान फ्लैट के अंदर से इतनी तेज दुर्गंध आ रही थी कि अगरबत्ती और इत्र का इस्तेमाल करके पुलिस फ्लैट के अंदर गई। फ्लैट खुलने के बाद जब पुलिस की टीम इसके अंदर कई तो उसके होश उड़ गए। जी हां, फ्लैट के अंदर पांच शव थे, जो सड़ने और गलने के साथ काले भी पड़ गए थे।
जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को फ्लैट के अंदर से करीब 10 जहर के पैकेट मिले, जिसमें से आठ का इस्तेमाल हो चुका था। विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, बताया जा रहा है कि इन पांचों लोगों ने जहर खाकर अपनी जान दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों के शव बरामद किए गए हैं उनकी पहचान कर ली गई है। इनमें किरण(मां), उनके तीन बेटे आयुष, अवनीश और सुमित तथा एक बेटी जिसका नाम स्नेहा है।
महिला के पति के साथ अनबन का मामला
विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दावा किया जा रहा है कि महिला का उसके पति के साथ कुछ अनबन रहा होगा। इसके पीछे निजी पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। महिला अपने पति से अलग बच्चों के साथ रहती थी। वहीं, इस मामले की जांच सीकर की पुलिस कर रही है।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 11 October 2025 at 19:33 IST