अपडेटेड 3 November 2025 at 00:12 IST

राजस्थान के फलोदी में भीषण सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया शोक- पीड़ितों को 2-2 लाख सहायता राशि का ऐलान

Jodhpur Road Accident : फलोदी के पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने 15 मृतकों की पुष्टि करते हुए बताया, "हादसे में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 3 घायलों को तुरंत ओसियां अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर रेफर किया गया।"

Follow :  
×

Share


15 Dead, Two Injured as Tempo Traveller Rams Stationary Truck in Rajasthan Phalodi: republic world | Image: Twitter

राजस्थान के फलोदी जिले के मतोड़ा थाना क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेसवे पर रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जोधपुर के सूरसागर निवासी 18 लोग बीकानेर स्थित कोलायत मंदिर के दर्शन करके एक टेंपो ट्रैवलर से लौट रहे थे। हनुमान सागर चौराहे के पास,तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर अचानक एक खड़े ट्रक में जा घुसी। इस भीषण हादसे में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के फलोदी में हुए इस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने इस कठिन समय में प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। प्रधानमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह भी घोषणा की गई कि हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से ₹2 लाख की अनुग्रह राशि (एक्स-ग्रेटिया) प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, हादसे में घायल हुए लोगों को ₹50,000 की सहायता राशि दी जाएगी।

Saddened by the loss of lives due to a mishap in Phalodi district, Rajasthan. My thoughts are with the affected people and their families during this difficult time. Praying for the speedy recovery of the injured.

An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next…

— PMO India (@PMOIndia)

 

पीएम ने पोस्ट किया, "फलौदी जिले में एक दुर्घटना के कारण हुई जनहानि से दुखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा, "राजस्थान के फलौदी में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मौत का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।" राष्ट्रपति ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करते हुए पीड़ितों के प्रति एकजुटता जाहिर की है।

फलोदी, राजस्थान में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैं इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

— President of India (@rashtrapatibhvn)

 

मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने जताया दुख

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए 'X' पर एक पोस्ट में लिखा: "फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।"

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भी 'X' पर पोस्ट किया: "मुझे पटना में अभी समाचार मिला है कि फलोदी के मतोड़ा में सड़क हादसे में 15 लोगों की मृत्यु हुई है। यह सुनकर मन बेहद दुखी है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं उनके परिजनों को हिम्मत देने तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

पुलिस ने क्या कहा

फलोदी के पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने 15 मृतकों की पुष्टि करते हुए बताया, "हादसे में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 3 घायलों को तुरंत ओसियां अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर रेफर किया गया।"

फलोदी के डीएसपी अचलसिंह देवड़ा ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो ट्रैवलर पूरी तरह चकनाचूर हो गया। कई शव टेंपो ट्रैवलर की सीटों और लोहे में बुरी तरह से फंस गए थे, जिन्हें निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

जोधपुर के थे पीड़ित

फलोदी थाना अधिकारी अमानाराम ने जानकारी दी कि सभी मृतक और घायल जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र के रहने वाले थे और ये लोग परिवार सहित कोलायत दर्शन कर लौट रहे थे। मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ (SDRF) और राहत दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

Published By : Subodh Gargya

पब्लिश्ड 2 November 2025 at 21:19 IST