अपडेटेड 27 August 2024 at 12:03 IST
Rajasthan: बागीदौरा में 202 मिलीमीटर बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी
राजस्थान में मानसून की भारी बारिश का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में बागीदौरा में सबसे अधिक 202 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
राजस्थान में मानसून की भारी बारिश का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में बागीदौरा में सबसे अधिक 202 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में भारी बारिश का दौर अभी जारी रहने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में अनेक स्थानों पर तथा पूर्वी राजस्थान में अधिकतर स्थानों पर बादलों की गरज के साथ वर्षा दर्ज की गई है| इस दौरान जयपुर, उदयपुर, बांसवाडा तथा डूंगरपुर जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा तथा बांसवाड़ा व डूंगरपुर जिले में भारी से अति भारी बारिश हुई।
इस दौरान सबसे अधिक, 202 मिलीमीटर बारिश बागीदौरा (बांसवाड़ा) में दर्ज की गई। इसके अलावा बांसवाड़ा के सलोपट व शेरगढ़ में क्रमश: 167 मिमी. और 165 मिमी., डूंगरपुर के धंबोला और वेजा में क्रमश: 140 मिमी. और 135 मिमी. बारिश हुई जो अति भारी बारिश की श्रेणी में आती है। इसी दौरान बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जयपुर, उदयपुर में 66 मिलीमीटर से लेकर 106 मिलीमीटर बारिश हुई। यह भारी श्रेणी की बारिश में आती है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि
मौसम विभाग का अनुमान है कि एक नए तंत्र के प्रभाव से उदयपुर, जोधपुर संभाग के दक्षिणी भागों में 27 अगस्त को भी तेज हवाओं के साथ भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। वहीं 28 अगस्त को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। इसी तरह भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश के कुछ दौर दर्ज किए जा सकते हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 27 August 2024 at 12:02 IST