अपडेटेड 24 February 2024 at 10:28 IST

Conversion: कोटा के सरकारी स्कूल में धर्मांतरण के मामले में टीचरों पर गिरी गाज, दो शिक्षक निलंबित

राजस्थान के कोटा में सरकारी स्कूल में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। भजनलाल सरकार ने एक्शन लेते हुए दो शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया।

Follow :  
×

Share


राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर | Image: @dilawarmadan-Facebook

Rajasthan Conversion Case: राजस्थान के कोटा में सरकारी स्कूल में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। हालांकि, भजनलाल सरकार ने मामले में कड़ी कार्रवाई की। दरअसल, ये मामला कोटा के सरकारी स्कूल का है, जहां शिक्षकों के ऊपर धर्मांतरण का आरोप लगा। मामले में राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से दो शिक्षकों को निलम्बित कर दिया। वहीं एक अन्य टीचर पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए चिट्ठी भेजा गया है।

राजस्थान में कोटा जिले के सांगोद पंचायत समिति में राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय खजूरी से धर्मांतरण का मामला सामने आया है। यहां शिक्षक फिरोज खान और फिजिकल के टीचर मिर्जा मुजाहिद को सस्पेंड किया गया है। इसी स्कूल की इंग्लिश टीचर शबाना के खिलाफ जांच करने के लिए चिट्ठी भेजा गया है। 

हिंदू होने के बाद भी टीसी पर लिखा गया मुस्लिम

शिक्षा मंत्री मदन दिलाकर ने बताया कि कोटा जिले के सांगोद में सरकारी स्कूल की छात्रा की टीसी में उसका नाम हिंदू होने के बाद भी उसकी जाति मुस्लिम लिख दी गई। वहां धर्मांतरण का षडयंत्र हो रहा है। लव जिहाद की साजिश चल रही है और हिंदू लड़कियों को जबरदस्ती नमाज पढ़ाई जा रही है। जैसे ही मेरे संज्ञान में यह मामला आया तो मैंने इस मामले में दोषी तीन शिक्षकों के खिलाफ कठौर कार्यवाही की है।

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि धर्मांतरण और ‘लव जिहाद’ में कथित तौर पर शामिल रहने, और प्रतिबंधित ‘जिहादी संगठनों’ से संबंध रखने के आरोप में सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा एक शिक्षिका के खिलाफ जांच शुरू की गई।

लड़कियों को नमाज पढ़ने के लिए किया जा रहा मजबूर

शिक्षा मंत्री दिलावर ने शुक्रवार को जारी एक वीडियो बयान में कहा कि सांगोद स्थित खजूरी ओदपुर गांव के एक सरकारी माध्यमिक स्कूल के तीन शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की गई। सांगोद के एक स्थानीय समूह सर्व हिंदू समाज ने इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद शिक्षकों के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है। उन्होंने वीडियो में कहा, “धर्मांतरण और लव जिहाद की साजिश की जा रही है और हिंदू लड़कियों को नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। यह मेरे संज्ञान में लाया गया।”

बर्खास्त हो सकते हैं शिक्षक

आगे की जांच के आधार पर शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त भी किया जा सकता है। ज्ञापन में यह भी दावा किया गया कि एक हिंदू लड़की का मुस्लिम युवकों ने अपहरण कर लिया और उसका अभी तक पता नहीं चल सका। मंगलवार को जब शिक्षा मंत्री क्षेत्र के दौरे के लिए पहुंचे तो सर्व हिंदू समाज, सांगोद ने ये ज्ञापन सौंपा था ‘लव जिहाद’ शब्द का इस्तेमाल अक्सर दक्षिणपंथी कार्यकर्ता मुस्लिम पुरुषों द्वारा हिंदू महिलाओं से शादी के जरिए उनका धर्मांतरण करने का आरोप लगाने के लिए करते हैं।
 

 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 24 February 2024 at 08:58 IST