अपडेटेड 28 May 2025 at 18:06 IST

RBSE 10th Result OUT 2025 : राजस्थान में इस बार भी छात्राओं ने मारी बाजी, 93.06% रहा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

RBSE 10th Result राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज, 28 मई को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार भी परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारी है। 10वीं की परीक्षा में 93.06% छात्र पास हुए हैं।

Follow :  
×

Share


राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी | Image: File Photo

राजस्थान बोर्ड (RBSE) 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया। शिक्षा मंत्री मंत्रीमदन दिलावर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट घोषणा की है। इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है। स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं। 

 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने रिजल्ट के साथ ही पास पर्सेंट भी बताया दिया है। राजस्थान बोर्ड 10वीं में 93.06% छात्र पास हुए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in  पर अपना परिणाण और पास पर्सेंट चेक कर सकते हैं। 

 

राजस्थान बोर्ड की परीक्षा में इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है। बेटियों का रिजल्ट बेटों से अच्छा रहा। लड़कियों का रिजल्ट 94.08 प्रतिशत रहा जबकि लड़कों का रिजल्ट 93.16 प्रतिशत रहा। इस वर्ष आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 93.06 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।
 

छात्र ऐसे करें रिजल्ट चेक

  • स्टूडेंट आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in  पर जाएं
  • होमपेज पर Rajasthan Board 10th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें
  • यहां स्टूडेंट अपना रोल नंबर और अन्य विवरण को दर्ज करें
  • विवरण भरने के बाद आरबीएसई 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा


नौगार की पूजा भादू ने किया टॉप

बता दें कि इस साल राजस्थान बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा का आयोजन 6 मार्च से 4 अप्रैल तक की थी। करीब 10 लाख बच्चों ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा दी है। आरबीएसई 10वीं रिजल्ट के साथ-साथ पास प्रतिशत,टॉपर्स के नाम और मार्क्स भी जारी किया है। इस बार राजस्थान बोर्ड दसवीं की परीक्षा में नौगार की बेटी पूजा भादू ने 99.50% अंक लाकर टॉप किया है। 
 

यह भी पढ़ें: Govt. Job: कॉलेज में बनना चाहते हैं प्रोफेसर तो यहां निकली बंपर वैकेंसी

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 28 May 2025 at 16:48 IST