अपडेटेड 5 June 2025 at 07:28 IST
दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में थमेगी बारिश, फिर लौटेगी लू; भीषण गर्मी के लिए रहें तैयार, जानिए क्या है उत्तराखंड का हाल
उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश और तेज हवाओं ने गर्मी से राहत दी थी, लेकिन मौसम विभाग (IMD) ने अब एक नई चेतावनी जारी की है।
India Weather Today: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश और तेज हवाओं ने गर्मी से राहत दी थी, लेकिन मौसम विभाग (IMD) ने अब एक नई चेतावनी जारी की है। 6 जून से बारिश का सिलसिला थमने वाला है और इसके साथ ही भीषण गर्मी के लौटने की संभावना है। वहीं, दिल्ली-NCR में भी मौसम ने करवट ली है। गर्मी और उमस के बाद शाम को तेज हवा और बारिश से लोगों को राहत मिली। गुरुवार को 40-60 किमी/घंटा की रफ्तार से आंधी के साथ बारिश की संभावना है। आईजीआई एयरपोर्ट, नजफगढ़ और जाफरपुर जैसे क्षेत्रों में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, 6 जून से प्रदेश में अधिकतम तापमान में 5-6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। यह स्थिति अगले 6-7 दिनों तक बनी रह सकती है। गर्म हवाओं (लू) की संभावना भी जताई गई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
कुछ जिलों में बारिश, फिर बदलेगा मौसम
लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर और पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह स्थिति बनी हुई है, जो जल्द ही पूर्व दिशा में खिसक जाएगा।
उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी
उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब, बदरीनाथ और केदारनाथ जैसे क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, जबकि देहरादून समेत कई मैदानी क्षेत्रों में भारी वर्षा जारी है। मौसम विभाग ने नैनीताल और मसूरी में भी गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका जताई है। 6 जून के बाद उत्तर भारत में एक बार फिर गर्मी के तेवर देखने को मिलेंगे। लोगों को चाहिए कि वे खुद को लू से बचाने के लिए सावधानी बरतें और मौसम विभाग के अपडेट पर नजर बनाए रखें।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 5 June 2025 at 07:07 IST