अपडेटेड 17 June 2024 at 16:50 IST

जलपाईगुड़ी रेल हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जताया दुख, बोले- 'युद्ध स्तर पर बचाव अभियान...'

जलपाईगुड़ी रेल हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि, ‘एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है, बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी, रेलवे, NDRF और...

Follow :  
×

Share


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव | Image: ANI

Ashwini Vaishnaw on Train Incident : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। दार्जिलिंग जिले में एक मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के बीच भयंकर टक्कर हुई है। जिसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुख जताया है।

जलपाईगुड़ी रेल हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि, ‘एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। रेलवे, NDRF और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।’ 

हादसे में पांच यात्रियों की मौत- एडिशनल एसपी 

दार्जिलिंग पुलिस के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय कहते हैं, ‘हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई है और 20-25 घायल हो गए हैं। स्थिति गंभीर है। हादसा तब हुआ जब एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई।’ वहीं, रेल हादसे के बाद जो वीडियो सामने आई हैं, वो हादसे की भयावह स्थिति को दर्शाती हैं। मालगाड़ी का इंजन कंचनजंगा एक्सप्रेस की बोगियों को टक्कर मारते हुए चला गया। तस्वीरों में दिखा है कि मालगाड़ी के इंजन के ऊपर भी कंचनजंगा एक्सप्रेस की एक बोगी हवा में ही लटक गई। कई और बोगियों को रेलवे ट्रैक पर पड़े हुए देखा गया है। 

यह भी पढ़ें : बूंद-बूंद को तरसी दिल्ली, MP के इस गांव में भी जल संकट; जनता का धैर्य टूटा तो... ये हुए हालात

ममता बनर्जी ने ट्रेन हादसे पर दुख जताया

वहीं, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि, ‘डॉक्टरों और आपदा प्रतिक्रिया टीमों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है।’ उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि, ‘अभी-अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। विस्तृत जानकारी का इंतजार है, बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है। बचाव, चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एंबुलेंस और आपदा टीमों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।’ 

यह भी पढ़ें : Eid Ul Adha 2024: पीएम मोदी ने देशवासियों को ईद-उल-अजहा की दी बधाई, बोले- 'सभी खुश और स्वस्थ रहें'

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 17 June 2024 at 10:58 IST