अपडेटेड 21 December 2025 at 15:09 IST

Railway Fare Hike: नए साल से पहले ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को झटका, 26 दिसंबर से बढ़ेगा किराया; जानें अब कितनी दूरी के लिए कितना देना होगा पैसा

Railway Fare Hike: अब ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की जेब पर असर पड़ने वाला है। भारतीय रेल ने 26 दिसंबर से टिकट के दाम में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

Follow :  
×

Share


Indian Railways | Image: ANI

Railway Fare Hike: देशभर में रोजाना बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन से सफर करते हैं। इन यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से रोज हजारों की संख्या में ट्रेनें संचालित की जाती हैं। दूरगामी सफर के लिए लोग ट्रेन को चुनते हैं। लेकिन इन यात्रियों को नए साल से ठीक पहले बड़ा झटका लग सकता है। 26 दिसंबर से रेल का सफर महंगा होने जा रहा है।

दरअसल, भारतीय रेल ने मेल-एक्सप्रेस के टिकट के दाम में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है, जो कि 26 दिसंबर से लागू होगी। हालांकि राहत की बात ये है कि इसका असर छोटा सफर करने वाले यात्रियों पर नहीं पड़ेगा। मगर लंबी दूरी का सफर तय करने वाले यात्रियों थोड़ा ज्यादा किराया देना होगा।

रेल का सफर होगा महंगा

ऑर्डिनरी क्लास में 215 किलोमीटर से कम की यात्रा के लिए किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर प्रति किलोमीटर 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी और एसी श्रेणी में प्रति किलोमीटर 2 पैसे बढ़ाए गए हैं। इसका सीधा मतलब है कि अब लंबी दूरी का सफर तय करने पर थोड़े ज्यादा दाम देने होंगे। रेलवे ने बताया कि 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा करने वाले यात्रियों को सिर्फ 10 रुपए एक्स्ट्रा चुकाने होंगे।

रेलवे का मैनपावर खर्च इतना पहुंचा

रेलवे ने साफ किया कि उपनगरीय सेवाओं और मासिक सीजन टिकट के दाम में किसी तरह के बदलाव नहीं हुए हैं। रेलवे के मुताबिक, इस बदलाव से उसे तकरीबन 600 करोड़ रुपए से अधिक का लाभ पहुंच सकता है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, पिछले एक दशक में रेलवे नेटवर्क और परिचालन में हुए बड़े विस्तार के चलते मानव संसाधन में भी वृद्धि की गई है। इससे रेलवे की मैनपावर लागत बढ़कर 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपए हो गई है, जबकि पेंशन पर होने वाला खर्च 60 हजार करोड़ रुपए तक जा पहुंचा है।

साल 2024-25 में रेलवे की कुल परिचालन लागत 2 लाख 63 हजार करोड़ रुपए हो गई है। बढ़ते खर्चों को संतुलित करने के लिए माल ढुलाई बढ़ाने के अलावा यात्री किराए में संशोधन किया गया है।

ट्रेन टिकट के दाम में दूसरी बार इजाफा

बता दें कि ट्रेन की टिकट के दाम में यह साल की दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले जुलाई महीने की पहली तारीख को रेल का किराया बढ़ाया गया था।

भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेन टिकट के दाम में ये इस साल की दूसरी बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले जुलाई महीने की पहली तारीख को रेल किराया बढ़ाया गया था। 1 जुलाई से भारतीय रेलवे की ओर से रेल किराये में की गई बढ़ोतरी भी इतनी ही थी। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराये में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी, जबकि एसी ट्रेन से यात्रा करने पर 2 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से इजाफा किया गया था।

यह भी पढ़ें: मोहन भागवत ने संघ को बीजेपी के चश्मे से नहीं देखने की अपील की

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 21 December 2025 at 15:07 IST