अपडेटेड 5 July 2024 at 21:07 IST

लोकसभा में राहुल गांधी के बयान पर बोले PM मोदी- पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है

कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी की विवादित टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है।

Follow :  
×

Share


हिंदुओं पर राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर पीएम मोदी ने जवाब दिया। | Image: Sansad TV

Rahul Gandhi Controversial Statement: हिंदुओं को लेकर कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की विवादित टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को राहुल गांधी की हिंदू समुदाय पर की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ये टिप्पणी पूरे हिंदू समुदाय का अपमान है। राहुल गांधी की टिप्पणी संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आई।

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विषय बहुत गंभीर है। पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है। बाद में पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान ने मुझे सिखाया है कि मुझे विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए।

राहुल गांधी माफी मांगें- अमित शाह

पीएम मोदी के अलावा राहुल गांधी को गृह मंत्री अमित शाह ने भी जवाब दिया। सदन में अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को शायद ये मालूम नहीं है कि देश में करोड़ों लोग अपने आप को गर्व से हिंदू कहते हैं, क्या वो सभी लोग हिंसा की बात करते हैं या हिंसा करते हैं। शाह ने कहा कि हिंसा की भावना को किसी धर्म के साथ जोड़ना सदन में संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति ने, उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

राहुल गांधी ने हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की

लोकसभा में राहुल गांधी ने हिंदुओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। सदन में राहुल गांधी ने कहा कि 'जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटा हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत, असत्य, असत्य कहते हैं।' इसके बाद बीजेपी के सांसदों ने आपत्ति जताते हुए विरोध किया तो राहुल गांधी ने कहा कि 'आप हिंदू हो ही नहीं।' कांग्रेस सांसद ने कहा कि हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सत्य के साथ खड़ा होना चाहिए। सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए। सत्य से नहीं डरना चाहिए। अहिंसा हमारा प्रतीक है।'

यह भी पढ़ें: नए आपराधिक कानूनों पर पुनर्विचार करें: एनडीए के दलों से बोले उमर अब्दुल्ला

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 1 July 2024 at 15:36 IST