अपडेटेड 12 July 2025 at 07:20 IST

Radhika Yadav Murder: म्यूजिक वीडियो से नाराज थे पिता? कैसा था राधिका संग रिश्ता, गाना शूट करने वाले इनाम-उल-हक ने किए खुलासे

Radhika Yadav Murder: टेनिस प्लेयर राधिका यादव का एक साल पुराना म्यूजिक वीडियो भी सामने आया है। इसमें उनके संग नजर आए इनाम-उल-हक अब सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि उनका और राधिका का रिश्ता कैसा था?

Follow :  
×

Share


radhika yadav murder case | Image: Republic, Youtube

Tennis Player Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या का मामला इस वक्त तूल पकड़े हुए है। राधिका का उसके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर मर्डर कर दिया। दीपक ने अपना जुर्म तो कबूल लिया है। इस बीच मामले में एक नया एंगल भी निकलकर सामने आया है। राधिका का एक साल पुराना म्यूजिक 'कारवां' भी सामने आया है, जिसमें वो टेनिस प्लेयर इनामुल हक संग नजर आ रही है। माना जा रहा है कि हत्या से इसका भी हत्या से संबंध हो सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि दीपक को राधिका का इसमें काम करना पसंद नही आया था। हालांकि अब इसमें उनके साथ नजर आए एक्टर इमानुल हक ने बड़े खुलासे किए हैं।

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आ रहे इनामुल हक ने बताया कि राधिका के पिता को भी उनका गाना पसंद आया था। वो सेट पर अपनी मां के साथ आती थी। इनामुल ने कहा कि मैं इस घटना से मेंटली डिस्टर्ब हूं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। उनका और राधिका का केवल प्रोफेशनल रिश्ता था।

इमानुल ने बताया- कैसे हुई थी राधिका यादव से मुलाकात? 

'कारवां' म्यूजिक वीडियो में राधिका यादव संग नजर आए इमानुल हक ने कहा कि इसको हिन्दू-मुस्लिम का एंगल दिया जा रहा है, मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। घटना से मैं मेंटली डिस्टर्ब हूं। मैं पहली बार उनसे दिल्ली में टेनिस प्रीमियर लीक में मिला था। उसके बाद म्यूजिक वीडियो शूट में मिला था। वो मेरे लिए एक्ट्रेस थी। वो आई, हमने शूट किया और चली गई।

इमानुल ने बताया कि हमने राधिका को गुडलक अमाउंट दिया था। चार-पांच घंटे नोएडा में शूट किया। उसके बाद मैं कभी नहीं मिला। हमारी कोई पर्सनल बात नहीं हुई, हमारा शूट हुआ और फिर मैं चला गया। इस गाने की शूटिंग एक-डेढ़ साल पहले हुई थी।

‘राधिका के साथ एक प्रोफेशनल रिलेशन था’

उन्होंने यह भी बताया कि शूटिंग के दिन राधिका की मां सेट पर आई थी। राधिका ने बोला था कि उनके पिता को भी ये गाना पसंद आया था। राधिका की फैमिली को पता था, मेरे पास बड़ी टीम थी। राधिका के साथ एक प्रोफेशनल रिलेशन था। जब मैंने पहली बार राधिका को देखा था, तो उन्होंने मेरी टीम से बोला था कि उनको इस लाइन में काम करना है। उनका इसमें इंट्रस्ट था।

इमानुल ने यह भी कहा कि राधिका टेनिस एकेडमी चलाती थी, इसकी मुझे बिल्कुल जानकारी नहीं थी। मुझे नहीं पता वो कहां रहती थी। उनके माता-पिता का नाम भी नहीं पता था। शूटिंग सेट पर राधिका की मां से मुलाकात हुई थी। उनके सामने हर सीन शूट हुआ था।

‘मैं खुली किताब की तरह हूं’

वहीं, मामले में जांच को लेकर इमानुल ने यह भी बताया कि मेरे पास कोई कॉल नहीं आया है। मैं खुली किताब की तरह हूं। मेरा मोबाइल, व्हाट्सऐप क्लीन है। जो भी हुआ है, बुरा  हुआ है। उनको (जांच टीम को)  मेरी हेल्प चाहिए, तो मैं बताऊंगा। इसको हिन्दू-मुस्लिम, जिहादी का एंगल न दें। छुपता वो है, जिसने कुछ किया हो, लेकिन मैंने कुछ नहीं किया है। मेरी कोई ऐसी चैट भी नहीं है।

पिता दीपक यादव के दावों पर उठे सवाल

बता दें कि घटना के बाद राधिका के पिता दीपक यादव ने बताया कि लोगों के ताने से तंग आकर उसने ही अपनी बेटी की हत्या की। पुलिस के सामने कबूलनामे में दीपक ने राधिका पर पीछे से तीन गोली चलाने की बात कही थी। इस बीच टेनिस प्लेयर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई, जिसमें राधिका को तीन नहीं चार गोलियां लगने का खुलासा हुआ। इतना ही नहीं सारी गोलियां उसके सीने से निकाली गई। इसके चलते इस हत्याकांड की गुत्थी और उलझ गई है।

यह भी पढ़ें: Radhika Yadav Murder: बाप ने पीछे से मारी 3 गोली, सीने से निकली 4 गोलियां; 1 खोखे ने उलझा दी टेनिस प्‍लेयर राधिका के मर्डर की गुत्थी

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 12 July 2025 at 07:20 IST