अपडेटेड 7 July 2025 at 16:07 IST

नदी में नहा रहे थे 4 दोस्त... पीछे से अजगर ने किया हमला, बिना कपड़े में भागे फिर क्या हुआ? होश उड़ाने वाला VIDEO VIRAL

नदी में नहा रहे चार दोस्तों पर अजगर ने अचानक हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर लोग चिंता जता रहे हैं कि युवकों की किस्मत अच्छी थी इसलिए बच गए।

Follow :  
×

Share


अजगर ने किया हमला | Image: Instagram

Python Attack Viral Video: सोशल मीडिया पर एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नदी में नहा रहे 4 दोस्तों पर अचानक अजगर हमला कर देता है। यह घटना इंटरनेट यूजर्स के लिए किसी सदमे से कम नहीं रही। वीडियो को एक्स पर एक यूजर ने शेयर किया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन युवक नदी में नहा रहे हैं, जबकि एक किनारे बैठा है। अचानक पास के झाड़ियों से एक विशालकाय अजगर निकलकर किनारे बैठे युवक पर हमला कर देता है। अजगर उसकी पीठ पर अचानक चिपक जाता है। लेकिन युवक खुद को छुड़ाकर तुरंत पानी में कूदता है। इसके बाद बाकी दोस्त भी घबराकर बाहर भागते हैं, जिससे अफरा तफरी मच जाती है। गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन वीडियो देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए हैं।

सोशल मीडिया पर आए सैकड़ों कमेट्स 

वीडियो पर हजारों व्यूज और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा- काफी भयावह वीडियो है। किस्मत अच्छी थी जो जान बच गई। दूसरे ने कहा- नदी में नहाते वक्त सतर्क रहना बेहद जरूरी है। वहीं कुछ यूजर्स ने इस अनुभव को जिंदगी का सबसे डरावना पल बताया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो किस स्थान का है। 

सावधानी की जरूरत

यह वीडियो दर्शाता है कि प्रकृति के बीच मौज-मस्ती करते वक्त सतर्कता कितनी जरूरी है। खासकर जंगलों या नदी-नालों के पास जाने पर जानवरों से सतर्क रहना चाहिए। यह वायरल वीडियो एक चेतावनी की तरह है, जो बताता है कि किसी भी प्राकृतिक स्थल पर लापरवाही भारी पड़ सकती है। अजगर अगर आदमी को खा जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी। सुझाव दिया जाता है कि वीडियो काफी डरावना है इसलिए कमजोर दिल वाले इसे न देखें। 

यह भी पढ़ें : बैंक बंद है या खुला? क्यों हुआ कन्फ्यूजन, जुलाई में कब है बैंक बंद-List

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 7 July 2025 at 16:07 IST