अपडेटेड 12 June 2025 at 14:36 IST

पार्किंग में खड़ी कार से आ रही थी बदबू, खोलने पर मिली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर 'भाभी' की लाश; पंजाब में मची सनसनी

सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड रील्स के लिए जानी जाने वाली पंजाब की चर्चित इन्फ्लुएंसर कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी की लाश बुधवार रात बठिंडा के एक निजी अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कार के अंदर संदिग्ध हालात में पाई गई।

Follow :  
×

Share


पार्किंग में खड़ी कार से आ रही थी बदबू, खोलने पर मिली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर 'भाभी' की लाश; पंजाब में मची सनसनी | Image: Instagram

Social Media Influencer Kamal Kaur Found Dead in Car: सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड रील्स के लिए जानी जाने वाली पंजाब की चर्चित इन्फ्लुएंसर कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी की लाश बुधवार रात बठिंडा के एक निजी अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कार के अंदर संदिग्ध हालात में पाई गई। शव सड़ चुका था और तेज बदबू आने के बाद वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। कमल कौर लुधियाना की रहने वाली थीं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स थे। वह ‘कमल कौर भाभी’ नाम से वायरल रील्स बनाती थीं, जिनमें भद्दे और आपत्तिजनक कंटेंट के चलते वे पहले भी कई विवादों में घिर चुकी थीं। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है।

आदेश अस्पताल के गार्ड्स ने बताया कि कार मंगलवार शाम से पार्किंग में खड़ी थी, लेकिन किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। बुधवार रात तेज दुर्गंध के चलते जब कार के पास जाकर देखा गया तो शक हुआ। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद कार खोली गई तो उसमें महिला का शव पड़ा मिला।

कमल कौर को मिल चुकी थी धमकियां

शव की शिनाख्त सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, करीब सात महीने पहले उन्हें कनाडा से ऑपरेट कर रहे आतंकी अर्श डल्ला की ओर से जान से मारने की धमकी मिली थी। उस समय एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई थी जिसमें कमल कौर को धमकाया गया था कि यदि उन्होंने रील्स बनाना बंद नहीं किया तो अंजाम बुरा होगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अस्पताल परिसर के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जांच का फोकस इस बात पर है कि क्या कमल कौर खुद कार चलाकर अस्पताल परिसर में आई थीं, या फिर किसी ने उनकी हत्या कर शव वहां लाकर छोड़ दिया।

बठिंडा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “फिलहाल कोई ठोस निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच से ही मौत की असल वजह सामने आ पाएगी। साथ ही अर्श डल्ला द्वारा दी गई पुरानी धमकियों की भी जांच की जा रही है।” आपको बता दें कि इस सनसनीखेज घटना ने पंजाब के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की सुरक्षा और ऑनलाइन ट्रोलिंग को लेकर नई बहस छेड़ दी है।

इंस्‍टाग्राम पर आखिरी पोस्‍ट- नो इमोशन, नो लव

उन्होंने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट तीन दिनों पहले किया था। जिसमें उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ इंग्लिश में लिखा, 'नो इमोशन, नो लव...'। कंचन कुमारी को गुरुवार तक तीन लाख 84 हजार लोग फॉलो कर रहे थे। उन्होंने 8-9 जून को एक अन्य पोस्ट बच्चों के साथ शेयर किए. जिसमें वो बच्चों के साथ गाने गा रही हैं।

गाने के बोल हैं, ''मुझे तुमसे है कितने गिले, तुम इतने दिन बाद मिले, बोलो इतने दिन क्या किया, क्या किया-क्या किया-क्या किया...तेरा नाम लिया...अपनी मम्मी से मेरी बात की...नहीं...मेरे डैडी से मुलाकात की...नहीं नहीं...फिर और भला क्या किया।'' 

इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING: अहमदाबाद में बड़ा हादसा, लंदन जा रहा Air India का यात्री विमान क्रैश, 242 लोग थे सवार
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 12 June 2025 at 14:36 IST