अपडेटेड 19 March 2025 at 21:08 IST
BREAKING: पंजाब पुलिस का एक्शन तेज, शंभू बॉर्डर से प्रदर्शनकारी किसानों को खदेड़ा, कई को हिरासत में लिया
BREAKING : पंजाब पुलिस ने बुधवार 19 मार्च 2025 को पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे किसानों को हिरासत में ले लिया।
BREAKING : पंजाब पुलिस ने बुधवार 19 मार्च 2025 को पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे किसानों को हिरासत में ले लिया। जिन किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया है उनमें जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवर सिंह पंढेर, अभिमन्यू कोहाड़ सहित अन्य कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने ये एक्शन पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर को खाली कराने के लिए लिया है।
दरअसल, किसान काफी लंबे समय से अपमी मांगों के लेकर अनशन पर बैठे थे। लेकिन आज पुलिस ने किसान नेताओं को हिरासत में लिया साथ ही पुलिस ने पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर किसानों द्वारा बनाए गए अस्थायी मंच से पंखों को हटाया। किसान यहां विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे। प्रदर्शनकारी किसानों को मौके से हटाया जा रहा है।
पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर से किसानों के अस्थायी बसेरे हटाए
पंजाब पुलिस ने पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर किसानों द्वारा बनाए गए अस्थायी बसेरों को हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया, जहां किसान विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे।
पुलिस ने किसान नेताओं को हिरासत में लिया
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह दल्लेवाल समेत कई किसान नेताओं को मोहाली में पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जबकि वे आज केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद शंभू और खनौरी विरोध स्थलों की ओर जा रहे थे। बैठक के बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को तब अंजाम दिया जब किसान नेता चंडीगढ़ से मोहाली में दाखिल हुए। किसानों को उनके गंतव्य की ओर जाने से रोकने के लिए मोहाली में भारी बैरिकेडिंग की गई थी।
इससे पहले दिन में, चंडीगढ़ में किसान नेताओं और केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के बीच किसानों की विभिन्न मांगों पर चर्चा के लिए हुई बैठक बेनतीजा रही, जबकि वार्ता में शामिल केंद्रीय मंत्रियों ने किसानों के हितों को सर्वोपरि बताया।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 19 March 2025 at 20:56 IST