अपडेटेड 29 May 2024 at 10:53 IST
पंजाब के मंत्री बलकार सिंह पर लगे गंभीर आरोप, Viral हुआ अश्लील वीडियो; चुनावों से पहले फंसी AAP
भगवंत मान सरकार में मंत्री बलकार सिंह का एक कथित अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है। बीजेपी ने वीडियो शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा।
Punjab Minister Balkar Singh: पंजाब में 1 जून को मतदान होना है, जिसके लिए सभी पार्टियां अपना दमखम दिखा रही हैं। इसी बीच एक सनसनीखेज वीडियो ने पंजाब की सियासी तपिश को बढ़ा दिया है, जिससे आम आदमी पार्टी की मुश्किल भी बढ़ चुकी है। पंजाब के कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह ने कथित रूप से एक 21 वर्षीय लड़की को वीडियो कॉल पर नग्न होने के लिए मजबूर किया और खुद भी वीडियो कॉल पर गंदी हरकत कर रहे थे। बीजेपी ने इस मुद्दे को उठा लिया है और लगातार AAP को घेर रही है।
भगवंत मान सरकार के मंत्री बलकार सिंह का एक कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोमवार को बीजेपी के कई नेताओं ने अश्लील वीडियो को शेयर करते हुए पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। बीजेपी नेताओं की तरफ से जो वीडियो शेयर किया जा रहा है, उसके मुताबिक वीडियो में दिख रहा शख्स मान सरकार के मंत्री बलकार सिंह हैं। बीजेपी का दावा ये है कि एक 21 साल की लड़की नौकरी मांगने के लिए आई थी। उसका नंबर लेकर बाद में वीडियो कॉल के जरिए युवती के साथ अश्लील हरकतें की गईं।
बीजेपी ने बलकार को बर्खास्त करने की मांग उठाई
बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बलकार सिंह को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग उठाई है। मनजिंदर सिरसा कहते हैं- 'आम आदमी पार्टी का चरित्र और गिरता हुआ किरदार, एक बार फिर घिनौना चेहरा सामने आया। पंजाब के एक मंत्री बलकार सिंह, जिनका 21 साल की लड़की के साथ हस्तमैथुन करने का वीडियो हर पंजाबी को शर्मसार करता है। ये पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि गुरुओं और पीरों की भूमि ऐसे लोगों द्वारा चलाई जा रही है, जिनका कोई चरित्र या ईमानदारी नहीं है। मैं माननीय राज्यपाल से मंत्री बलकार सिंह को तुरंत बर्खास्त करने का आग्रह करता हूं।'
शहजाद पूनावाला आरोप लगाते हैं कि आम आदमी पार्टी महिला विरोधी है। पूनावाला कहते हैं- 'लाल चंद कटारूचक के बाद अब AAP विधायक बलकार सिंह का वीडियो वायरल, जिसमें वे 21 साल की लड़की के साथ हस्तमैथुन कर रहे हैं। कांग्रेस भी AAP पर हमला कर रही है, लेकिन स्वाति मालीवाल पर चुप है। क्या केजरीवाल और मान बलकार सिंह को बर्खास्त करेंगे?'
NCW ने पंजाब पुलिस से जवाब मांगा
बलकार सिंह का कथित वीडियो सामने आने के बाद सियासी घमासान शुरू है तो महिला आयोग ने भी संज्ञान ले लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने पंजाब पुलिस को आरोपों की जांच करने और तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में चुनावों के बीच फिलहाल ये मुद्दा आम आदमी पार्टी की परेशानी बढ़ा रहा है। अब देखना ये होगा कि किया AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने इस नेता पर एक्शन लेते हैं या नहीं।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 29 May 2024 at 10:53 IST