अपडेटेड 23 August 2025 at 07:12 IST
Punjab: होशियारपुर में बड़ा हादसा, LPG टैंकर में ब्लास्ट होने से तबाही, कई घर-दुकानें जलकर खाक; 1 की मौत
पंजाब के होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर भीषण हादसा हुआ है। यहां एक LPG टैंकर में ब्लास्ट होने से भारी तबाही मची है। हादसे में 1 की मौत हो गई है जबकि बड़ी संख्या में लोग झुलसे हैं।
पंजाब के होशियारपुर जिले के मंडियाला गांव में भीषण हादसा हुआ है। शुक्रवार देर रात होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर एक LPG टैंकर में ब्लास्ट हो गया। टैंकर में लगी आग इतनी भयानक थी कि आस-पास के पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। कई मकान और दूकान जलकर खाक हो गए। आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बड़ी संख्या में लोग झुलस गए हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि झुलसे लोगों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर एक LPG से भरा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और फिर उसमें आग लग गई। हादसे के तुरंत बाद टैंकर से लीक हुई गैस से आग तेजी से फैल गई और पूरा इलाका इसकी चपेट में आ गया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर तुरंत पहुंची।
LPG टैंकर में ब्लास्ट होने से तबाही
होशियारपुर के मंडियाला गांव में भीषण आग लगने की घटना पर उपायुक्त आशिका जैन बताया कि, ऐसा संदेह है कि आग औद्योगिक क्षेत्र में एक एलपीजी टैंकर से जुड़ी सड़क दुर्घटना के कारण लगी, और एक व्यक्ति के हताहत होने की सूचना है। दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 23 August 2025 at 06:57 IST