अपडेटेड 22 March 2025 at 10:53 IST

पंजाब में बिहारी छात्रों पर तलवार से हमला, किसी का फटा सिर तो कई की टूटी हड्डी, डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने मान सरकार को घेरा

पंजाब में बिहारी छात्रों पर तलवार से हमले का मामला सामने आया है। इस घटना में कई छात्र घायल हो गए। बिहार के डिप्टी CM ने मान सरकार को घेरा।

Follow :  
×

Share


पंजाब में बिहारी छात्रों पर तलवार से हमला। | Image: X Screen Grab/FB

पंजाब के बठिंडा में गुरु काशी यूनिवर्सिटी के कैंपस में बिहार के छात्रों पर स्थानीय लोगों के द्वारा तलवार से हमला किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बठिंडा के लोकल लोगों ने बिहार के छात्रों को निशाना बनाकर तलवार से उनके ऊपर हमला किया। घटना का वीडियो स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस हमले में कई स्टूडेंट का सिर फट गया है, तो कई लोगों की हड्डियां टूट गई। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो शिकायत करने पर बिहारी छात्रों को ही निष्कासित कर दिया गया।

छात्रों ने स्थानीय लोगों, सुरक्षागार्डों पर हमले का आरोप लगाने के साथ-साथ पंजाब पुलिस पर भी मदद ना करने का आरोप लगाया है। हमले में करीब 20 से ज्यादा छात्र घायल हुए हैं। छात्रों का कहना है कि जो यूनिवर्सिटी के छात्र नहीं है, वो भी कैंपस के अंदर आकर बिहारी स्टूडेंट्स पर हमले कर रहे हैं। हालांकि, यूनिवर्सिटी अथॉरिटी और पंजाब पुलिस का कहना कुछ और ही है। 

डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने मान सरकार को घेरा

बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने भगवंत मान सरकार को घेरते हुए कहा, "पंजाब के भटिंडा की गुरु काशी यूनिवर्सिटी में बिहार के छात्रों पर हुए जानलेवा हमले की घटना अत्यंत निंदनीय है। बिहार के कई युवा इस घटना में घायल हुए हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार में पंजाब गुंडागर्दी का गढ़ बन गया है। आप-दा पार्टी ने पंजाब में जातीय और अन्य राज्यों के प्रति वैमनस्य को बढ़ाने का काम किया है। मेरी मांग है कि पंजाब सरकार बिहार के छात्रों को त्वरित सुरक्षा प्रदान करे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे।"


 

इसे भी पढ़ें: वक्फ संशोधन बिल को लेकर फिर भड़के ओवैसी, बोले- 'हम भीख मांगते हैं... इसके खिलाफ बुलंद करनी पड़ेगी आवाज'

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 22 March 2025 at 08:07 IST