अपडेटेड 27 March 2024 at 14:12 IST
पंजाब में 20 ठिकानों पर ताबड़तोड़ ED का एक्शन, एक्साइज कमिश्नर के घर पर पड़ी रेड
पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। पंजाब में ईडी करीब 20 ठिकानों पर रेड मार रही है। वहीं एक्साइज कमिश्नर पर भी शिकंजा कसा है।
पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। पंजाब में ईडी करीब 20 ठिकानों पर रेड मार रही है। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि एक्साइज कमिश्नर पर भी शिकंजा कसा है। चंडीगढ़ के सेक्टर 20 में एक्साइज कमिश्नर वरुण रूजम के घर पर भी ईडी रेड मार रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह रेड आईएएस अधिकारी, प्रॉपर्टी डीलर और कई किसानों के ठिकानों पर की जा रही है। मोहाली में हुए अमरूदों के बाग घोटाले को लेकर यह पूछताछ की जा रही है। अभी तक इसमें पंजाब विजिलेंस जांच कर रही थी। इस मामले से जुड़े हुए लोगों के ठिकाने पर ही यह रेड की जा रही है। एकतरफ पंजाब एक्साइज डिपार्टमेंट के ऑफिसर वरुण रूजम के आवास पर ईडी ने दबिश दी है इसके अलावा घोटाले में नामजद भूपिंदर सिंह के घर पर भी एक्शन की खबर सामने आ रही है।
अमरूद बागानों के मुआवजे मामले में ईडी का एक्शन
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अमरूद बागानों के मुआवजे से संबंधित कथित घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में बुधवार को पंजाब में कई स्थानों पर तलाशी ली। आधिकारिक सूत्रों की ओर से यह जानकारी दी गई है। बता दें, ईडी का ये एक्शन तब सामने आया है, जब पंजाब सतर्कता ब्यूरो की ओर से मामले में शिकायत की गई। ब्यूरो की प्राथमिकी पर संज्ञान लेने के बाद ईडी एक्टिव हो गई। प्राथमिकी में ग्रेटर मोहाली क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित भूमि पर अमरूद बागानों के मुआवजे के रूप में जारी किए गए लगभग 137 करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगाया गया है। सूत्रों ने बताया कि कुछ वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और कुछ निजी व्यक्तियों के परिसरों पर तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने इस मामले में बागवानी विभाग के कुछ अधिकारियों सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 27 March 2024 at 11:13 IST