अपडेटेड 10 March 2025 at 19:59 IST

पंजाब की 12वीं बोर्ड परीक्षा में कौन से सवाल पूछे गए? जिस पर गरमा गई सियासत, BJP ने मान सरकार को घेरा

पंजाब में 12वीं क्लास की पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा में आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े 2 सवाल पूछे जाने पर विवाद खड़ा हो गया है।

Follow :  
×

Share


पंजाब की 12वीं बोर्ड परीक्षा | Image: Fb/ Representative

Punjab Board Exam: पंजाब में 12वीं क्लास की पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा में आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े 2 सवाल पूछे जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने इसे शिक्षा के राजनीतिकरण का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है। बता दें परीक्षा में पूछे गए दो सवाल थे-  "आम आदमी पार्टी की स्थापना कब हुई?" और  "आम आदमी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों का वर्णन करें।"

बीजेपी नेता विनीत जोशी ने इसपर कहा कि,  यह साफ दिखाता है कि पंजाब सरकार युवाओं को राजनीतिक रूप से प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। अगर AAP से जुड़े सवाल पूछे गए हैं तो कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी से जुड़े सवाल क्यों नहीं? पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) के जरिए शिक्षा का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। हम जल्द ही इस मुद्दे पर सरकार को पत्र लिखेंगे।

पेपर में आम आदमी पार्टी से जुड़े सवाल पूछे

पंजाब में 4 मार्च को आयोजित की गई पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा में आम आदमी पार्टी से जुड़े सवाल पूछे गए थे। इस परीक्षा में आम आदमी पार्टी से जुड़े 2 सवाल पूछे गए, इन सवालों के बाद राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है और इसका विरोध किया जा रहा है। बता दें कि पीएसईबी की ओर से कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 10 मार्च 2025 से 4 अप्रैल 2025 के बीच करवाया जा रहा है। वहीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 19 फरवरी 2025 से शुरू हुई थीं, जो 26 मार्च 2025 तक चलेंगी।

आम आदमी पार्टी पर लगाए आरोप 

बीजेपी ने आप पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रश्न पत्र में पूछे गए सवाल के जरिए छात्रों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी नेता विनीत ने कहा कि आप सरकार छात्रों के साथ गलत कर रही है। 12वीं की परीक्षा में ऐसे सवाल पूछकर युवा पी​ढ़ी को एक राजनीतिक विचारधारा की ओर झुकाना चाहती है, जो बिल्कुल गलत है। राज्य के शिक्षा मंत्री पर गंभीर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि ऐसे सवाल की बजाय बच्चों से शहीद-ए-आजम भगत सिंह और अंबेडकर के बारे में पूछा जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : कठुआ में 3 हिंदुओं की हत्या पर महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा क्यों भड़की

यह भी पढ़ें : दुनिया भर में ठप पड़ा 'X', एलन मस्क का सोशल मीडिया रुका तो यूजर्स हुए

 

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 10 March 2025 at 19:56 IST