अपडेटेड 24 May 2024 at 15:05 IST

BREAKING: रईसजादे ने दो-दो पब में पी थी शराब, उड़ा दिए थे 69000 रुपए; पुणे पोर्श कांड में खुलासा

पुणे पोर्श हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पहले ये बात कही जा रही थी कि नाबालिग ने एक पब में 90 मिनट के अंदर शराब पर 48 हजार रुपए खर्च कर दिए थे।

Follow :  
×

Share


maharashtra pune porsche horror | Image: Image:X

Pune Porsche Murder Case: पुणे पोर्श हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पहले ये बात कही जा रही थी कि नाबालिग ने एक पब में 90 मिनट के अंदर शराब पर 48 हजार रुपए खर्च कर दिए थे। लेकिन अब जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक नाबालिग रईसजादे ने 1 नही 2 पब में 69000 की शराब पी थी।

 पहले पब में 48000 रुपए का बिल आया था जबकि दूसरे पब में 21 हजार रुपए का बिल आया था। वहीं पुणे पुलिस कोर्ट में नाबालिग के पिता विशाल अग्रवाल की कस्‍टडी बढ़ाने की मांग करेगी। 

नाबालिग पब में शराब पी रहा था

सीपी कुमार ने यह भी दावा किया कि पुलिस ने पब में (दुर्घटना से पहले) शराब पीते आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास पब में शराब पीते हुए उसका सीसीटीवी फुटेज है। कहने का मतलब यह है कि ब्लड रिपोर्ट के आधार पर हमारा मामला अकेला नहीं है, हमारे पास अन्य सबूत भी हैं। 

वह (नाबालिग आरोपी) अपने होश में था। यह ऐसा नहीं था कि वे सभी इतने नशे में थे कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था। उन्हें इस बात की पूरी जानकारी थी कि उनके आचरण के कारण पुलिस स्टेशन में पिज्जा पार्टी के बारे में कोई तथ्य नहीं है जोड़ा गया।

उन्होंने यह भी कहा कि आरोपियों को तरजीह दिए जाने के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है और किसी भी लापरवाही के लिए पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का वादा किया।

 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 24 May 2024 at 13:34 IST