अपडेटेड 24 May 2024 at 21:21 IST
पुणे पोर्श कार हादसे में बड़ी कार्रवाई, दो पुलिस अधिकारी निलंबित, लापरवाही का आरोप
Pune Hit and Run Case: पुणे के चर्चित पोर्श कार हादसे में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
Pune Porsche Accident: पुणे के पोर्श कार हादसे मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। येरवडा पुलिस स्टेशन के इन दोनों अधिकारियों पर अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने का आरोप है। इस मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, तो पता चल है कि पुलिस ने शुरू से ही लापरवाही की थी। जिन अफसरों पर कार्रवाई की गई है, वो ही घटना के बाद घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे थे, लेकिन मामले की जानकारी अपने सीनियर्स और कंट्रोल रूम को नहीं दी थी।
यरवदा पुलिस स्टेशन से जुड़े पुलिस निरीक्षक (PI) राहुल जगदाले और सहायक पुलिस निरीक्षक (API) विश्वनाथ टोडकरी को अपने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में अपडेट करने के प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने के लिए निलंबित किया गया है। पुणे पुलिस के प्रमुख अमितेश कुमार ने कहा कि आंतरिक जांच, पोर्श मामला दर्ज करते समय पुलिसकर्मियों की ओर से चूक होने का इशारा करती है। ये ही नहीं अमितेश कुमार ने कहा कहा कि हादसे में खून के सैंपल लेने में भी देरी हुई, लेकिन खून की जांच रिपोर्ट मामले का आधार नहीं है
न्यायिक हिरासत में आरोपी किशोर के पिता
पुणे पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस का पक्ष अदालत में जोरदार तरीके से रखने के लिए विशेष वकील नियुक्त किए जाएंगे। पुणे पुलिस ने अदालत से किशोर के पिता, अन्य आरोपियों की हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया। जिसके बाद अदालत ने नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल समेत छह लोगों को सात जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
क्राइम ब्रांच को केस ट्रांसफर
पुणे के इस चर्चित कार हादसे में पुलिस ने शुरू से ही लापरवाही की है। इस मामले में दो केस दर्ज किए गए हैं। आगे की जांच के लिए दोनों केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिए गए हैं। येरवडा पुलिस स्टेशन में दर्ज नाबालिग का मामला भी क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया। अब पिता और नाबालिग समेत दोनों मामले क्राइम ब्रांच के पास हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 24 May 2024 at 20:27 IST