अपडेटेड 25 May 2024 at 16:10 IST
Pune : प्रशासन अब पब में एंट्री और एग्जिट गेट की वेबकास्टिंग पर कर रहा विचार
महाराष्ट्र में पुणे जिला प्रशासन नियमों का बेहतर अनुपालन सुनिश्चित करने के मद्देनजर शहर में पब-बार के प्रवेश और निकास द्वार की वेबकास्टिंग पर विचार कर रहा है।
महाराष्ट्र में पुणे जिला प्रशासन नियमों का बेहतर अनुपालन सुनिश्चित करने के मद्देनजर शहर में पब और बार के प्रवेश व निकास द्वार की 'वेबकास्टिंग' पर विचार कर रहा है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जिलाधिकारी सुहास दिवासे ने कहा कि वेबकास्टिंग या इंटरनेट पर सीधे प्रसारण की योजना रविवार तड़के शहर के कल्याणी नगर में हुई एक कार दुर्घटना की पृष्ठभूमि में आई है, जिसमें पोर्श कार चला रहे 17 वर्षीय किशोर ने कथित तौर पर दो लोगों को कुचल दिया था।
अधिकारी ने कहा कि किसी भी नाबालिग को बार या पब में प्रवेश नहीं देना चाहिए और इन प्रतिष्ठानों को संचालन के लिए निर्धारित समय सीमा का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि बार और रेस्तरां अपने बंद होने के निर्धारित समय के बाद भी खुले रहते हैं।
दिवासे ने कहा, ‘‘मौजूदा व्यवस्था में, (बार और पब के बाहर) भौतिक रूप से निगरानी करना मुश्किल है कि वास्तव में वहां क्या हो रहा है लेकिन वेबकास्टिंग जैसी नयी तकनीकों की मदद से यह संभव है। हमने चुनावों के दौरान वेबकास्टिंग का सफलतापूर्वक उपयोग किया और 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की गई थी और हम देख सकते थे कि वहां क्या हो रहा था।’’
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 25 May 2024 at 16:10 IST