अपडेटेड 10 September 2022 at 21:16 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिज ट्रस से फोन पर की बात; क्वीन एलिजाबेथ की मौत पर व्यक्त किया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूनाइटेड किंगडम की अपनी समकक्ष लिज ट्रस से फोन पर बात की।

Follow :  
×

Share


PC: AP/PIB | Image: self

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूनाइटेड किंगडम की अपनी समकक्ष लिज ट्रस से फोन पर बात की। इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने लिज ट्रस को यूके का प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने यूके की पीएम लिज ट्रस को उनके व्यापार सचिव और विदेश सचिव के कार्यकाल के दौरान भारत-यूके के द्विपक्षीय रिश्तों के लिए उनके योगदान की सराहना की।

 यह भी पढ़ें: King Charles III ने संभाली ब्रिटेन की गद्दी, बोले- 'महान विरासत और कर्तव्यों को संभालना मेरा दायित्व'

पीएम मोदी और लिज ट्रस ने यूके-इंडिया के रिश्तों को मजबूत करने के लिए की चर्चा

लिज ट्रस ने 5 सितंबर को ऋषि सुनक को हराया था, जिसके बाद वह बोरिस जॉनसन की जगह ब्रिटेन की प्रधानमंत्री और कंजरवेटिव पार्टी की नेता बनीं। ट्रस को 81,326 वोट मिले, वहीं उनके प्रतिद्वंदी ऋषि सुनक को 60,399 वोट मिले थे। ट्रस ने सुनक को 20,927 वोटों से हराया था।

कॉल पर दोनों नेताओं ने भारत और यूके के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। दोनों नेताओं ने रोडमैप 2030 के कार्यान्वयन में प्रगति, FTA की वार्ता, रक्षा और सुरक्षा सहयोग और दोनों देशों के बीच लोगों के बीच संबंधों सहित द्विपक्षीय हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने ट्रस से क्वीन एलिजाबेथ के मौत पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की

इसके साथ ही कॉल पर पीएम मोदी ने भारत के लोगों की तरफ से ब्रिटेन के राजपरिवार और वहां के लोगों के प्रति क्वीन एलिजाबेथ II के मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की। गौरतलब है कि ब्रिटेन पर सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली क्वीन एलिजाबेथ II का 8 सितंबर को स्कॉटलैंड के बारमोरल कैसल में निधन हो गया। वह 96 साल की थीं। उनका अंतिम संस्कार 19 सितंबर को होगा। इसके साथ ही 9 सितंबर को किंग चार्ल्स III की ब्रिटेन के किंग के रूप में ताजपोशी हुई। इस दौरान किंग चार्ल्स ने अपनी मां को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि देते हुए उनके महान जीवन को याद किया। 

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने महाराज चार्ल्स तृतीय के प्रति वफादारी की शपथ ली

Published By : Digital Desk

पब्लिश्ड 10 September 2022 at 21:15 IST