अपडेटेड 3 November 2024 at 12:13 IST

प्रधानमंत्री मोदी ने भाई दूज पर देशवासियों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को भाई-बहन के बीच अटूट स्नेह के पर्व ‘भाई दूज’ पर बधाई दी।

Follow :  
×

Share


Prime Minister Narendra Modi addresses the gathering during the inauguration of the Asia-Pacific Conference of German Business 2024 | Image: PTI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को भाई-बहन के बीच अटूट स्नेह के पर्व ‘भाई दूज’ पर बधाई दी। मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सभी देशवासियों को भाई दूज की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन अवसर भाई-बहन के आपसी स्नेह-भाव को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है।’’

भाई-बहन के बीच स्नेह के बंधन के पर्व ‘भाई दूज’ को बड़ी श्रद्धा और परस्पर प्रेम के साथ मनाया जाता है। रक्षाबंधन के बाद, ‘भाई दूज’ ऐसा दूसरा त्योहार है जो भाई-बहन के बीच स्नेह को समर्पित है।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 3 November 2024 at 12:13 IST