अपडेटेड 25 May 2024 at 19:56 IST
राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की बोले- यूक्रेन ने खार्किव क्षेत्र के इलाकों पर वापस लिया नियंत्रण
राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा- यूक्रेनी बलों ने पूर्वोत्तर खार्किव क्षेत्र के उन इलाकों में नियंत्रण हासिल किया जहां रूसी सैनिकों ने प्रवेश किया था।
President Volodymyr Zelensky News : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेनी बलों ने पूर्वोत्तर खार्किव क्षेत्र के उन इलाकों में नियंत्रण हासिल कर लिया है जहां रूसी सैनिकों ने इस महीने की शुरुआत में प्रवेश किया था। जेलेंस्की ने शुक्रवार शाम को अपने वीडियो संबोधन में कहा, ‘‘हमारे सैनिक अब उस सीमा क्षेत्र में नियंत्रण लेने में सफल हो गए हैं जहां रूसी सैनिक घुस आए थे।’’
जेलेंस्की का बयान रूसी अधिकारियों द्वारा की गई टिप्पणियों से भिन्न नजर आता है। रूसी सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ की खबर के अनुसार रूस की संसद के निचले सदन के सदस्य विक्टर वोडोलात्स्की ने कहा कि रूसी सेना ने अब सीमा के अंदर तीन मील (पांच किलोमीटर) वोवचांस्क शहर के आधे से अधिक हिस्से पर नियंत्रण कर लिया है।
रूस द्वारा 10 मई को खार्किव क्षेत्र में हमला शुरू करने के बाद से वोवचांस्क लड़ाई का केंद्र रहा है। वोडोलात्स्की ने यह भी दावा किया कि एक बार वोवचांस्क सुरक्षित हो जाने के बाद, रूसी सेना पड़ोसी डोनेट्स्क क्षेत्र में स्लोवियनस्क, क्रामाटोरस्क और पोक्रोव्स्क शहरों को निशाना बनाएगी। इन दावों की स्वतंत्र रूप से तत्काल पुष्टि नहीं हो पाई है। खार्किव शहर रूसी सीमा से लगभग 20 किलोमीटर (12 मील) दूर है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 25 May 2024 at 19:23 IST