अपडेटेड 30 August 2023 at 11:22 IST
आबरू के लिए भिड़ गया भाई, चली गई जान... रो-रोकर बहन पूछ रही- 'अब किस कलाई पर बांधूंगी राखी'
छात्रों ने मेरा हाथ पकड़ लिया। दूसरे समुदाय के छात्रों ने मुझे खींचने की कोशिश की।
Prayagraj News: प्रयागराज में बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर दूसरे समुदाय के लोगों ने 10वीं के छात्र सत्यम शर्मा को बीच सड़क पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने इस मामले में खीरी के ग्राम प्रधान मोहम्मद यूसुफ के साथ साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राखी से ठीक पहले हुई इस घटना ने सबको सन्न कर दिया है। बहन बार बार यह सवाल उठा रही है कि वो अब किसको राखी बांधेगी। इतना ही नहीं वो मौका ए वारदात पर तमाशबीन बने लोगों को भी कोस रही है।
खबर में आगे क्या
- बहन ने सुनाई दरिंदगी की पूरी कहानी, तमाशबीन बने रहे लोग
- बहन की आंखों से बह रहे आंसू और आक्रोश
- मनचलों ने की थी बहन को खींचने की कोशिश, भिड़ गया भाई
बहन ने सुनाई हैवानियत की पूरी कहानी
मृतक छात्र की बहन ने भाई के साथ मॉब लिंचिंग की घटना के बारे में बताया। उसने बताया कि सोमवार को दोपहर के बाद स्कूल बंद होने पर हम दोनों घर वापस जा रहे थे। जैसे ही तुर्कपुरवा मोहल्ले में पहुंचे स्कूल में पढ़ने वाले इस गांव के छात्रों ने मेरा हाथ पकड़ लिया। दूसरे समुदाय के छात्रों ने मुझे खींचने की कोशिश की। मैं चिल्ला रही थी इसी दौरान मेरा भाई उन मनचलों से भिड़ गया। इसके बाद आरोपियों ने भाई पर हमला कर दिया।
मदद करने कोई नहीं आया
आरोपी पास में रखे पटरे से सत्यम को मारने लगे। वो अधमरा होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसके पूरे शरीर से खून निकल रहा था। बहन ने बताया कि मैं चिल्लाती रही, कोई मदद करने नहीं आया। मेरे भाई को अधमरा छोड़कर हमें धमकी देते हुए वे लोग वहां से चले गए। वो बार-बार लोगों से भाई को अस्पताल ले जाने की गुजारिश करती रही लेकिन तबतक भाई ने दम तोड़ दिया।
वहीं पुलिस ने मामले में 3 नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसओ नवीन कुमार ने बताया कि लापरवाही के आरोप में खीरी हल्का प्रभारी बप्पी सोनी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने कहा कि मामले में जो भी दोषी होगा। उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। खीरी चौराहे और उसके आस-पास बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। ताकि माहौल न बिगड़े।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 30 August 2023 at 11:15 IST