अपडेटेड 12 January 2025 at 16:50 IST
महाकुंभ की भव्यता देख मौलाना भी हुए CM योगी के कायल; बोले- पाकिस्तान हो गया है तारीफ के लिए मजबूर
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने पाकिस्तान में महाकुंभ की तारीफ का जिक्र करते हुए कहा कि महाकुंभ के शानदार इंतजाम को देखकर वो लोग तारीफ कर रहे हैं।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के तेवर प्रयागराज महाकुंभ को लेकर बदल गए हैं। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने पिछले दिनों महाकुंभ के आयोजन वाली जगह को वक्फ की जमीन बताकर विवाद खड़ा किया था। हालांकि अभी महाकुंभ की भव्यता देखकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी राज्य सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी कायल हो गए हैं। मौलाना यहां तक दावा कर रहे हैं कि कुंभ के बेहतर इंतजाम देखकर पाकिस्तान की अवाम खूब तारीफ कर रही है।
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने पाकिस्तान में महाकुंभ की तारीफ का जिक्र करते हुए कहा कि महाकुंभ के शानदार इंतजाम को देखकर वो लोग तारीफ कर रहे हैं, जो हिन्दुस्तान से बाहर हैं। महाकुंभ के इंतजाम देखकर वो लोग भी तारीफ कर रहे हैं, जो हिन्दुस्तान की बुराई करते हैं और हिन्दुस्तान के खिलाफ बोलते हैं। वो पड़ोसी देश पाकिस्तान है।
मौलाना रजवी हुए CM योगी के कायल
मुख्यमंत्री योगी की प्रशंसा करते हुए मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि ये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इंतजाम हैं। उन्होंने (सीएम योगी) श्रद्धालुओं के खाने, पीने, रहने की व्यवस्था की, जिसकी दुनिया कायल हो गई है। पड़ोसी देश पाकिस्तान और वहां का तबका कुंभ मेले की तारीफ कर रहे हैं। ये वो ही पाकिस्तान है, जिसने हिन्दुस्तान को गलत तरीके से पेश किया, मगर अब वो (पाकिस्तान) कुंभ मेले के शानदार इंतजाम को देखकर तारीफ के लिए मजबूर हो गया है।
वक्फ की जमीन बताकर खड़ा किया था विवाद
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने पिछले दिनों ये बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था कि जिस जमीन पर कुंभ के मेले की तैयारियां की जा रही हैं, वो 55 बीघा जमीन वक्फ बोर्ड की है। मौलाना ने अपने बयान में कहा था- 'कुंभ मेले की जहां तैयारियां की जा रही है वो जमीन वक्फ बोर्ड की है, ये जमीन करीब 54 बीघा है। मुसलमानों ने बड़ा दिल दिखाते हुए इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई है, कुंभ मेले के सारे इंतजाम सामियाना, तंबू वगैरह इसी वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ अखाड़ा परिषद और दूसरे बाबा लोग मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगा रहे है। ये तंग नजरी छोड़नी होगी, मुसलमानों की तरह बड़ा दिल दिखाना होगा।'
13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ
महाकुंभ-2025, 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हो कर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ इसका समापन होगा। महाकुंभ, सनातन आस्था का महापर्व है। इस अवसर पर सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोग देश के कोने-कोने से प्रयागराज आते हैं और त्रिवेणी संगम में स्नान कर पुण्य के भागी बनते हैं। इस साल महाकुंभ के अवसर पर 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज में आने का अनुमान है। श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने, उनके स्नान करने और रहने की व्यवस्थाओं का प्रबंध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश पर मेला प्राधिकरण पूरे जोश और उत्साह के साथ कर रहा है। साथ ही प्रयागराजवासी और यहां के दुकानदार, व्यापारी भी महाकुंभ को लेकर उत्साहित हैं।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 12 January 2025 at 16:50 IST